न्यूजीलैंड पर बरपा जडेजा- अय्यर का कहर, दोनों ने जड़ा पचासा; पहले दिन भारत ने बनाए 258 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए।

कीवी के खिलाफ जिन बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वे रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर रहे। रविंद्र जडेजा ने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ अपना डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी खेल डाली।

 

बिना स्टार खिलाड़ियों के उतरी टीम इंडिया

गौरतबल है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया कई बड़े स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरी है। रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा विराट कोहली को भी पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल भी पहले टेस्ट मैच से दो दिन पहले केएल राहुल भी चोट के चलते दोनों मैचों से बाहर हो गए।

पहले दिन भारत ने बनाए 258 रन

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के आज के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारत की तरफ से केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उतरे मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की।

मयंक अग्रवाल 28 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाकर 21 रन की एक टीम के योग पर पवेलियन लौट गए जबकि उनके साथी अपना शुभ मान गिल ने 93 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 52 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी चेतेश्वर पुजारा ने 88 गेंदों पर 26 रनों की बेहद धीमी पारी खेलकर टीम सऊदी का शिकार बने।

जबकि अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल है श्रेयस अय्यर ने 130 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 7 चौके भी लगाए। टीम इंडिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 100 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए। टीम इंडिया का स्कोर पहले दिन 83 ओवर में 252 रन रहा इस दौरान भारत ने 4 विकेट भी खोए।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड को मिली लगातार हार से भड़का पूर्व दिग्गज, सीरीज के शेड्यूल पर ही उठा दिए सवाल