आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के सातवें संस्करण में आज खेले गए न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के साथ टीम इंडिया के लाखों-करोड़ों फैंस का सपना चकनाचूर हो गया। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती तो टीम इंडिया नेट रन रेट के लिहाज से सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी।
मगर न्यूजीलैंड की जीत ने टीम इंडिया के लिए कोई भी रास्ता नहीं छोड़ा। अफगानिस्तान को इस मुकाबले में हराकर न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप 2 में 4 जीतों के साथ आठ अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कीवियों ने 2 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
New Zealand are into the semis 👏#T20WorldCup | #NZvAFG | https://t.co/oXtboiXfOA pic.twitter.com/KaX0wDYxCj
— ICC (@ICC) November 7, 2021
न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान द्वारा दिए 125 रनों के लक्ष्य को ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआत करने उतरे कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन (23 गेंदें 4 चौके), और डी मिशेल ने 17 रन (13 गेंद 3 चौके ) बनाये।
न्यूजीलैंड की पारी का पहला विकेट 27 रनों के योग पर डी मिशेल के रूप में गिरा जबकि दूसरा विकेट 57 रनो पर मार्टिन गुप्टिल का गिरा। न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 40 रनों (42 गेंद 3 चौके ) की बदौलत और कॉन्वे के 36 (32 गेंद 4 चौके) रनों की नाबाद पारी की की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 11 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से करारी मात दे दी।
ये भी पढ़ें- T20 WC: ये हैं सेमीफाइनल खेलने वाली 3 टीमें, चौथी के लिए भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में जंग
अफगानिस्तान पर मिली इस धमाकेदार जीत के बाद न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ अगर मगर के फेर में फंसा भारत-न्यूजीलैंड की जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि ग्रुप टू से पाकिस्तान बाद अब न्यूजीलैंड भी अंतिम चार में पहुंच गया है।
अफ़गानो की शुरुआत रही बेहद खराब
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुई इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। 20 रन के अंदर अपने शुरुआती 3 विकेट खो दिए। अफगानिस्तान का पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर गिरा। मोहम्मद शहजाद केवल 4 रन बनाकर पवेलियन। साथी ओपनर हजरतुलाह जजाई भी केवल 2 रन ही बना सके।
ये भी पढ़ें- VIDEO: जब बुमराह ने यॅार्कर से किया बल्लेबाज को बोल्ड, डगआउट में बैठे धोनी ने दिया ऐसा रिएक्शन
हजरतुलाह जजाई को ट्रेंट बोल्ट ने मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह ने ने एक छोर संभालते हुए 73 (48 गेंद 3 छक्के, 6 चौके ) ने बड़ी पारी खेली मगर उन्हें टीम के अन्य किसी भी सदस्य का साथ नहीं मिला। नजीबुल्लाह की 73 रनों की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए। इनके अलावा मोहम्मद नबी ने 14 और गुलबदीन 15 रनों का योगदान दिया।