न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप ने सर्वाधिक 34 रन (21गेंद, 3छक्के,1 चौका) बनाये । रांची में खेले जाने वाले दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले न्यूजीलैंड की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल की ओपनिंग जोड़ी ने ठोस शुरूआत दिलाई। इन दोनों ने पहले 4 ओवर में 48 रन ठोके।
मार्टिन गुप्टिल दीपक चाहर की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट होने से पहले 15 गेंदों पर 31(15गेंद, 2छक्के, 3चौके) रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने दो छक्के और तीन चौके भी लगाए। उनके साथी बल्लेबाज डेरिल मिशन ने भी 28 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा कर आउट हो गए।
नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे मार्क चैम्पमैन ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रनों का योगदान दिया मार्क चैम्पमैन को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उनके तीन शानदार छक्के और एक चौका भी शामिल है।
पहले 10 ओवर में न्यूजीलैंड 85- 2
कीवियों ने मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल द्वारा शानदार शुरुआत दिलाने के बाद शुरुआती 10 ओवर में 84 रन बना लिए थे। इस दौरान इस दौरान उसके 2 विकेट भी गिरे। 48 रन के योग पर मार्टिन गुप्टिल दीपक चाहर की गेंद पर पंत के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन गए। जबकि 79 रन के स्कोर पर मार्क चैम्पमैन 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गवांकर चलते बने। मार्टिन गुप्टिल ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए जबकि डेरिल मिशेल ने 28 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया।
इंडिया के पांचों गेंदबाजों ने झटके विकेट
Wicket No. 2 for @HarshalPatel23! 👌 👌
New Zealand five down as Glenn Phillips gets out.
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/0VQ1uJPYWh
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि उसके पांचो गेंदबाज विकेट निकालने में सफल रहे अपना पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हर्षल पटेल को 2 सफलताएं मिली। अक्षर पटेल ने चार ओवर गेंदबाजी करके एक कीवी बल्लेबाज को आउट किया। जबकि आर अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। वही दीपक चाहर को भी एक सफलता हाथ लगी। जबकि भुवनेश्वर कुमार चार ओवर में 39 रन लुटाने के बाद 1 विकेट लेने में कामयाब हो गए।
दीपक चाहर ने दिलाई भारत को पहली सफलता
न्यूजीलैंड की टीम एक समय 4 ओवर में 48 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी। मगर दीपक चाहर ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों मार्टिन गुप्टिल 31रन को कैच कराकर आउट किया। आज पहला मुकाबला खेल रहे हर्षल पटेल भी 2 विकेट लेने में कामयाब हुए। उ
न्होंने सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया और ग्लेन फिलिप्स को भी पवेलियन की राह दिखाई। जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। आर अश्विन ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक सफलता अर्जित की। जबकि पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले में महंगे साबित हुए उन्होंने चार और गेंदबाजी करके 39 रन दिए मगर लेकिन वह इस दौरान एक कीवी बल्लेबाज को आउट करने में सफल रहे।