250 के तूफानी स्ट्राइक से निकोलस पूरन ने मचाई तबाही, 10 चौके और 3 छक्के ठोक दिला दी अपनी टीम को जीत

अबूधाबी में आयोजित की जा रही T10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने बैक टू बैक दूसरी जीत दर्ज की है। अपने दूसरे मुकाबले में निकोलस पूरन के शानदार बल्लेबाजी के दम पर डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) की टीम ने नार्दन वॉरियर्स (Nardarn Warriors) को 24 रनों से पराजित किया है।

डेक्कन ग्लेडिएटर्स टीम के कैप्टन निकोलस पूरन (Nicholas Puran) ने इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर 80 रनों की धुआंधार पारी खेली है।

उनकी इस पारी के दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट ढाई सौ का रहा। नार्दन वारियर्स को हराने के साथ ही डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने के साथ ही शीर्ष पर काबिल हो गई है।

देखने को मिला निकोलस पूरन के बल्ले का तूफान

निकोलस पूरन की अगुवाई वाली डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के लिए जैसन राय ने 18 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे निकोलस पूरन और कॉल्हर ने शानदार साझेदारी करते हुए 109 रन जोड़े।

इस दौरान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 250 के तूफानी स्ट्राइक से 10 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 80 रन ठोक डाले। जबकि कोल्हर ने 32 रनों का शानदार योगदान दिया। निकोलस पूरन के नेतृत्व वाली डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 138 रन लगाए थे।

ये भी पढ़ें- जो सहवाग, सचिन और कोहली नहीं कर सके, वो श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में कर रच दिया इतिहास

पिछले मुकाबले में भी डेक्कन ग्लेडिएटर्स के कप्तान ने लगाया था शानदार अर्धशतक

आपको बताते चलें कि पिछले मुकाबले में भी डेक्कन ग्लेडिएटर्स के कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिला।

उन्होंने आबू धाबी T10लीग में टीम आबू धाबी के खिलाफ 8 छक्के और 5 चौके लगाकर 77 रन बनाए थे। उस मुकाबले में निकोलस पूरन की टीम ने टीम आबू धाबी को 35 रनों से परास्त किया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कितने रनों से हार गई नार्दन वारियर्स?

मुकाबले में विक्रम ग्लैडिएटर्स द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए नार्दन वारियर्स की टीम 10 ओवर में अपने 5 विकेट गवांकर स्कोरबोर्ड पर 114 रन ही लगा सके।

नार्दन वारियर्स के इस मुकाबले में एडम लिथ ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं, लुइस ने 19 और उस्मान खान ने 17 के अलावा पावेल ने 10 रनों का योगदान दिया, जबकि डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए इस मुकाबले में हेलम ने 2 विकेट लिए, स्मिथ ने एक, लिटिल ने एक और वीजा को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पहले वनडे में हार के बाद शिखर धवन कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज