आईपीएल 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करी। वहीं उनकी बल्लेबाजी ने टीम को मैच तो जीता दिया लेकिन एक नुकसान कर दिया। दरअसल, नीतीश राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई लेकिन अपने जोरदार शॉट से कैमरे को तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, कोलकाता नाइटराइडर्स में अपनी पारी के दौरान नीतीश राणा को जब जेसन होल्डर ने 18वें ओवर की चौथी गेंद फेंकी तो नीतीश राणा गेंद को 4 रनों के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया। बॉल रस्सी के पास लगे कैमरे पर लगी और इसका लैंस चकनाचूर हो गया। वहीं कैमरा टूटने के बाद फील्डर राशिद खान कैमरे को भी चेक किया और इस दौरान देखा गया तो लैंस चकनाचूर हो गया है।
वहीं नीतीश राणा के इस जबरदस्त शॉट की जमकर तारीफ हुई और लोग नीतीश की जमकर तारीफ कर रहे हैं
आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो
Nitish Rana breaks Camera lens😍#KKRvSRH #IPL2021 #NitishRana pic.twitter.com/7ItIPsK6rb
— Subuhi S (@sportsgeek090) October 3, 2021
आपको बता दें, नीतीश राणा 33 गेंदों में 75.75 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। जेसन होल्डर ने उन्हें विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा दिया।
प्लेऑफ में पहुंचनी की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए केकेआर को हर हाल में इस मैच जीत दर्ज करनी थी। केकेआर के गेंदबाजों ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और हैदराबाद को सिर्फ 115 रनों पर रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने वेंकटेश अय्यर 08 और राहुल त्रिपाठी 07 के विकेट जल्द गंवा दिए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और नितीश राणा ने 55 रनों की साझेदारी करके उसकी जीत सुनिश्चित कर दी।