CSK से मिली शर्मनाक हार पर फूटा नितीश राणा का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

आईपीएल (IPL2023) के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के हाथों 49 रनों की हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीते दिन खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग की टीम ने स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन लगाए थे।

जवाब में कोलकाता की टीम 186 रन ही बना पाई ऐसे में उसे 49 रनों से हार झेलनी पड़ी। इनकी बड़ी हार के बाद नितीश राणा का बड़ा बयान सामने आया है।

‘हार स्वीकारना मुश्किल लेकिन करना होगा बड़ा सुधार’

चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मुकाबले में 49 रनों की हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,‘236 का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर अगर आपके पास अच्छा पावरप्ले नहीं है। इसका श्रेय रहाणे को देना होगा। जैसा कि मैंने कहा, यह स्वीकार करना मुश्किल है कि हमने इस तरह के स्कोर को स्वीकार किया है।

हमारे पास कुछ सकारात्मक हैं। लेकिन अगर आप इतनी बड़ी टीम के खिलाफ नहीं सुधरे, गलतियां दोहराते रहे तो हार जाओगे।’

ये भी पढ़ें :हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव पर पैसों की जमकर बारिश, टिम डेविड भी मालामाल, कैमरून ग्रीन की पलटी किस्मत

बल्ले से टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं कप्तान नितीश

मुकाबले में भारी-भरकम स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले नीतीश राणा से जब मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी तो तब उन्होंने 20 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर केवल 27 रन ही बनाए। दूसरी तरफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के लिए जैसन राय ने 61 रन जबकि रिंकू सिंह ने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि मुकाबले में सीएसके के हाथों हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर फिसल गई है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

चेन्नई की टीम अब तक साथ में 5 जीत के साथ 10 अंक अर्जित कर चुकी है तो दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 7 मुकाबले खेल कर केवल दो ही मुकाबले जीत पाई है और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और उसके 4 अंक ही हैं।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में KL राहुल ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानें नई लिस्ट