आज के फटाफट क्रिकेट युग के दौर में आखिरी ओवर के कारनामों के बारे में सबको पता होगा। देर नहीं लगती है मैच पलटने में। लेकिन यहां पर जो आपको बताने जा रहे हैं वह बिल्कुल कहानी के विपरीत है। एक मुकाबले के दौरान बल्लेबाज ने चौका भी नहीं लगाया, सिक्स भी नहीं मारा और ना ही गेंदबाज ने गेंद नो बॉल फेंकी।
फिर भी आखिरी में बैटिंग कर रही टीम के बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद पर 5 रन जुटाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे मगर यह सच है। यह वाकया पाकिस्तान के कराची शहर में खेली जा रही अल वकील क्रिकेट लीग के दौरान देखने को मिला।
1 बॉल पर गए 5 रन
पाकिस्तान के कराची शहर में खेले गए इस मुकाबले में ऑटो माल टीम को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 155 रन बनाने थे और अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे इस दौरान उसके दो विकेट भी शेष थे। मैच की अंतिम गेंद पर न ही बल्लेबाज ने छक्का लगाया और ना ही चौका यहां तक कि गेंद नो बाल भी नहीं हुई और बल्लेबाजों ने जीत के लिए 5 रन जुटा लिए। वीडियो देखकर जानिए आखिरकार अंतिम गेंद पर क्या हुआ।
देखें वीडियो
How to score 5 runs off the last ball to win without hitting a boundary… @ThatsSoVillage pic.twitter.com/0nIyl5xbxi
— The ACC (@TheACCnz) February 1, 2022
फील्डर की चालाकी फील्डिंग कर रही टीम पर पड़ गई भारी
वीडियो देखकर आपको पता चल जाएगा की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज शॉट मारने की कोशिश करता है मगर वह ऐसा करने में नाकाम होता है और गेंद लांग आन पर खड़े फील्डर के हाथों में पहुंच जाती है।
गेंद पकड़ने की हड़बड़ाहट और विकेट पर फेंकने की बजाय खुद दौड़कर बल्लेबाज को रन आउट करने की असफल कोशिश करते हुए फील्डर नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ से दौड़ा चला आता है और जब तक वह गेंद स्टंप पर मारता है तब तक बल्लेबाज क्रीज के अंदर आ जाता है। इस दौरान बल्लेबाजी कर रही टीम 3 रन पूरी कर लेती है।
इसके बाद फील्डर दूसरे एंड की तरफ भागता दिखाई देता है और बल्लेबाज को आउट करने के लिए गेंद फेंकता है मजे की बात यह कि इस बार गेंद विकेट पर ना लगकर 3rd मैन की दिशा में चली जाती है। इस दौरान दोनों बल्लेबाज 2 रन पूरा करके जीत के लिए 5 रन बना लेते हैं।
इस कीवी बल्लेबाज ने एक गेंद पर बनाए थे 7 रन
कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विलियम ने 1 गेंद पर 7 रन बनाने का कारनामा किया था। बांग्लादेश के गेंदबाज हुसैन की गेंद पर विल यंग के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में पहुंच गई। जहां पर फील्डर ने कैच लपकने की कोशिश की मगर उसके हाथों से गेंद छूटकर 3rd मैन की तरफ से ली गई।
तब तक विल यंग ने भागकर 3 रन पूरे कर लिए। इसके बाद फील्डर ने गेंद फेंकी। मगर गेंदबाज गेंद नहीं पकड़ पाया था और छिटककर सीमा रेखा के बाहर चली गई। ऐसे में ओवर थ्रो के 4 रन और 3 रन दौड़ ने के मिलाकर 1 गेंद पर कुल 7 रन बने थे।