ना लगा छक्का, ना लगा चौका और ना ही पड़ी No Ball, मगर 1 गेंद पर बन गए 5 रन; देखें Video

आज के फटाफट क्रिकेट युग के दौर में आखिरी ओवर के कारनामों के बारे में सबको पता होगा। देर नहीं लगती है मैच पलटने में। लेकिन यहां पर जो आपको बताने जा रहे हैं वह बिल्कुल कहानी के विपरीत है। एक मुकाबले के दौरान बल्लेबाज ने चौका भी नहीं लगाया, सिक्स भी नहीं मारा और ना ही गेंदबाज ने गेंद नो बॉल फेंकी।

फिर भी आखिरी में बैटिंग कर रही टीम के बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद पर 5 रन जुटाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे मगर यह सच है। यह वाकया पाकिस्तान के कराची शहर में खेली जा रही अल वकील क्रिकेट लीग के दौरान देखने को मिला।

1 बॉल पर गए 5 रन

1 19

पाकिस्तान के कराची शहर में खेले गए इस मुकाबले में ऑटो माल टीम को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 155 रन बनाने थे और अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे इस दौरान उसके दो विकेट भी शेष थे। मैच की अंतिम गेंद पर न ही बल्लेबाज ने छक्का लगाया और ना ही चौका यहां तक कि गेंद नो बाल भी नहीं हुई और बल्लेबाजों ने जीत के लिए 5 रन जुटा लिए। वीडियो देखकर जानिए आखिरकार अंतिम गेंद पर क्या हुआ।

देखें वीडियो

फील्डर की चालाकी फील्डिंग कर रही टीम पर पड़ गई भारी

वीडियो देखकर आपको पता चल जाएगा की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज शॉट मारने की कोशिश करता है मगर वह ऐसा करने में नाकाम होता है और गेंद लांग आन पर खड़े फील्डर के हाथों में पहुंच जाती है।

गेंद पकड़ने की हड़बड़ाहट और विकेट पर फेंकने की बजाय खुद दौड़कर बल्लेबाज को रन आउट करने की असफल कोशिश करते हुए फील्डर नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ से दौड़ा चला आता है और जब तक वह गेंद स्टंप पर मारता है तब तक बल्लेबाज क्रीज के अंदर आ जाता है। इस दौरान बल्लेबाजी कर रही टीम 3 रन पूरी कर लेती है।

इसके बाद फील्डर दूसरे एंड की तरफ भागता दिखाई देता है और बल्लेबाज को आउट करने के लिए गेंद फेंकता है मजे की बात यह कि इस बार गेंद विकेट पर ना लगकर 3rd मैन की दिशा में चली जाती है। इस दौरान दोनों बल्लेबाज 2 रन पूरा करके जीत के लिए 5 रन बना लेते हैं।

इस कीवी बल्लेबाज ने एक गेंद पर बनाए थे 7 रन

कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विलियम ने 1 गेंद पर 7 रन बनाने का कारनामा किया था। बांग्लादेश के गेंदबाज हुसैन की गेंद पर विल यंग के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में पहुंच गई। जहां पर फील्डर ने कैच लपकने की कोशिश की मगर उसके हाथों से गेंद छूटकर 3rd मैन की तरफ से ली गई।

तब तक विल यंग ने भागकर 3 रन पूरे कर लिए। इसके बाद फील्डर ने गेंद फेंकी। मगर गेंदबाज गेंद नहीं पकड़ पाया था और छिटककर सीमा रेखा के बाहर चली गई। ऐसे में ओवर थ्रो के 4 रन और 3 रन दौड़ ने के मिलाकर 1 गेंद पर कुल 7 रन बने थे।