ना रोहित शर्मा ना हार्दिक पांड्या, वेस्टइंडीज सीरीज में ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया कप्तान

टीम इंडिया: हाल ही में इंग्लैंड की सरजमीं पर संपन्न हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 209 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई है। अब टीम इंडिया कंगारुओं के हाथों मिली इस बड़ी हार को भूलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर पर अच्छी क्रिकेट खेलने का प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 12 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

दौरे का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम वेस्टइंडीज में 15 अगस्त को खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव होने तय है।

इसके अतिरिक्त जो एक बड़ा बदलाव दिख सकता है वह कप्तानी के स्तर का बदलाव। कप्तान रोहित को हटाकर किसी नए खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित को हटाया जाएगा कप्तानी से?

दरअसल, जिस प्रकार की खबरें निकल कर बाहर आ रही हैं उनके अनुसार वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में नहीं होगी और उन्हें इस दौरे के लिए आराम दिए जाने की भी संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम का कप्तान चुना जाएगा।

ये भी पढ़ें : 23 महीने से टीम इंडिया से दूर, सहवाग की तरह खड़े खड़े लगाता चौके छक्के, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मिल सकता मौका

WTC के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी है

मीडिया में निकल कर जो बातें सामने आ रही हैं अगर उन पर गौर करें तो वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर उनकी जगह पर अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

हालांकि, इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। अजिंक्य रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर फॉलोऑन टालने में मदद की थी। उनकी इस करारी पारी की बात भी भारतीय टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर अपने मुकाबलों की शुरुआत 12 जुलाई से करेगी। दौरे पर टीम इंडिया शुरुआत में दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। 5 ODI इसके अतिरिक्त वहां पर उसे  टी-20 मुकाबले भी खेलने।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की बड़ी हार के बाद टीम में बड़े बदलाव होने लगभग सुनिश्चित हैं। ऐसे में टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम की झोली में जीत डाल सकें।

ये भी पढ़ें : शाहरुख खान की टीम KKR ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, जिस खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, अब उसी ने 9 गेंदों पर जड़े 46 रन