समझ से परे टीम इंडिया के सिलेक्टर्स का फैसला, इन 3 स्टार खिलाड़ियों को Asia Cup में नहीं दिया मौका

एशिया कप के लिए जो भारतीय स्क्वाड की घोषणा हुई है। उसमें कई नाम ऐसे है जिनके होने की पूरी पूरी उम्मीद थी पर वह नाम स्क्वाड से गैर मौजूद हैं। टीम में काफी युवा और कम अनुभव वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं। सबसे बड़ा सवालिया निशान तो भारत के तेज गेंदबाजी को देख कर उठाए जा रहें है।

कई लोगों का मानना है कि भारत इस तेज गेंदबाजी स्क्वाड के साथ एशिया कप नहीं जीत पाएगा। अब ये तो देखने वाली बात होगी कि ये युवा खिलाड़ी अपने चयन को सही साबित कर पाते हैं या नहीं।

एशिया कप में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन न करना समझ से परे

1. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर के वैसे तो टी20I के आंकड़े इतने अच्छे नहीं है। पर उनका ये साल काफी अच्छा गया हैं। जहां वह भारत के लिए टी 20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने इस साल 4 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही इन फॉर्म बल्लेबाज हैं। जिसके चलते उनको स्क्वाड में मौका देना बनता था। पर बजाय इसके उनको टीम में एक स्टैंडबाई की तरह रखा गया हैं।

2. अक्षर पटेल

axar patel...1

अक्षर पटेल भारत के लिए एक बेहतरीन ऑल राउंडर साबित हो रहें है। उन्होंने हाल में ही बल्ले से कुछ शानदार परियां खेली थी जिसके चलते टीम को जीत मिल थी। साथ ही वह एक बेहतरीन गेंदबाज भी हैं।

उन्होंने अभी तक 25 टी 20I में 21 विकेट लिए है साथ ही 17 पारियों में 149 रन बनाए है। उन्होंने 2022 में काफी क्रिकेट खेला है ऐसे में उन्हें स्टैंडबाई नहीं बल्कि स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए था।

3. मोहम्मद शमी

shami21

मोहम्मद शमी अभी ओडीआई में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने अभी तक केवल 17 टी 20I खेले हैं। पर अगर शमी के अनुभव को देखें तो जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी की गेर मौजूदगी में उम्मीद थी की वह एशिया कप में स्क्वाड का हिस्सा होंगे पर उनके बदले आवेश खान को जगह दी गई।

ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान