भारत से मिली हार से तिलमिलाया बांग्लादेश, नुरुल हसन ने लगाया विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप

IND vs BAN: विराट कोहली (64) और केएल राहुल (50) की पारियों के दम पर भारत ने अंत तक चले रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 5 रनों से पराजित किया है। जब आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है तो उस समय भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत के लिए इस मुकाबले में एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट,हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट हासिल किया।

नुरुल हसन ने लगाया विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप

वहीं इस हार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तिलमिलाए हुए हैं। दरअसल बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन सोहान ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है। नुरुल हसन सोहान ने विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बताया, मोहम्मद शमी के बदले अर्शदीप को क्यों थमाई आखिरी ओवर में गेंद?

भारत-बांग्लादेश मैच के बाद बांग्लादेश के नुरुल हसन ने आरोप लगाया कि, “मैच के दौरान एक ऐसा समय आया जब मैदानी अंपायरों ने विराट कोहली की ‘फेक फील्डिंग’ को नजरअंदाज कर दिया। अगर अंपायर्स ने उसपर ध्यान दिया होता तो भारत को पांच रनों की पेनाल्टी मिलती और हम मैच जीत सकते थे।”

नुरुल हसन ने कहा कि, “बारिश के दौरान मैदान गीला था। ऐसे में हम इन बातों की चर्चा करते हैं। मैच में एक नकली थ्रो भी थे, वह पांच रनों की पेनाल्टी हो सकती थी, लेकिन चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गई।”

नुरुल ने जिस वाक्या का जिक्र किया वो बांग्लादेश की बल्लेबाजी का सांतवा ओर था। नुरुल ने कहा कि, “कोहली ने ऐसा दिखावा किया था कि वह डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर फेंक रहे हों। वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। न तो अंपायर मरैस इरास्मस और न ही क्रिस ब्राउन ने इसे देखा। यहां तक कि बल्लेबाज भी इसे नहीं देख पाए।”

जानिए क्या है आईसीसी का नियम

आईसीसी के नियम 41.5 के अनुसार, फील्डिंग वाली टीम बल्लेबाज को जान बूझबूझकर ध्यान नहीं भटका सकता। न ही उसे धोखा देने या बाधा पहुंचाने का कार्य कर सकती है अगर ऐसा होतो है तो वह डेड बॉल घोषित करके पेनल्टी के पांच रन दे सकते हैं।

हालांकि अगर भारत बांग्लादेश मैच के दौरान हुए वाकये पर नजर डाला जाए तो शंटो और लिटन ने उस वक्त विराट कोहली की तरफ देखा नहीं तो उनका ध्यान भटकने का सवाल ही नहीं उठता। ऐसे में इस बात की संभावना यह है कि मैच अधिकारियों की आलोचना के कारण नुरूल को ही सजा दी जाए।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी