PAK vs NZ: बाबर आज़म की इस छोटी गलती के चलते जीता हुआ मैच हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

PAK vs NZ: कल न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आखिरी ओडीआई में हरा कर 54 साल में पहली बार पाकिस्तान में ओडीआई सीरीज जीती। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 280 रन लगाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 11 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।

फकर जमान ने लगाया शतक, रिजवान ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में ही अपने उपकप्तान शान मसूद और कप्तान बाबर आजम का विकेट खो दिया। जिसके बाद फकर जमान और मोहम्मद रिजवान के बीच एक बहुत अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़े।

रिजवान 77 रन बना कर आउट हुए। जबकि फकर ने ओडीआई में अपना आठवां शतक ठोका। इन दोनों के अलावा अगाह सलमान ने 45 रन की पारी खेली। टीम का स्कोर 280 पहुंचाया।

बाबर आज़म का रिव्यू न लेने का फैसला पड़ा भारी, जीता हुआ मैच हारी पाकिस्तान

280 एक बड़ा लक्ष्य था। न्यूजीलैंड के लिए ये काफी मुश्किल होने वाला था। पर बाबर आजम की एक गलती ने पाकिस्तान के हाथों जीता जिताया मैच छीन लिया।

ये भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए गौतम गंभीर ने चुने 4 भारतीय स्पिनर, युजवेंद्र चहल को नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे जिन्होंने इससे पहले वाले मैच में शानदार शतक ठोका था को नवाज ने अपनी गेंदबाजी में फसा लिया था।

डेवोन जब मात्र 14 रन पर थे तो पाकिस्तान टीम द्वारा एलबीडब्ल्यू की अपील की गई। जिसे अंपायर ने नॉट आउट दिया। बाबर ने रिव्यू न लेकर बहुत बड़ी गलती करदी। बाद में रिप्ले में देखा गया कि वह साफ साफ आउट था।

बाबर की रिव्यू न लेनी की गलती टीम पर बहुत भारी पड़ी क्योंकि डेवोन ने उसके बाद 52 रन की पारी खेली टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। डेवोन ने पहले विकेट के पाई जहां 43 रन की साझेदारी की वहीं दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत स्थिति पर ला दिया।

केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स ने भी ठोके अर्धशतक

उनके आउट होने के बाद कैप्टन केन विलियमसन ने भी एक बेहद अच्छी पारी खेल अर्धशतक लगाया। पर सबसे खास रही ग्लेन फिलिप्स की पारी जिन्होंने मात्र 42 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। जिसके चलते कीवी को टीम को 2 विकेट से जीत मिली।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: समझ से परे सिलेक्टर्स का फैसला, 80 की औसत से रन बरसाने वाले बल्लेबाज को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह