PAK vs NZ: धोनी के धुरंधर के सेंचुरी के आगे फिकी पड़ी बाबर आजम की पारी, पाकिस्तान को मिली करारी हार

PAK vs NZ: नेशनल स्टेडियम कराची में हुए दूसरे ओडीआई मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 79 रन से मात दे मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं।

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 261 रन बनाए। वहीं बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम मात्र 182 रन पर ऑल आउट हो गई।

डेवोन कॉनवे ने लगाया शानदार शतक, केन विलियमसन ने भी खेली अच्छी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही ओवर में फिन एलेन का विकेट गवां दिया। पर उसके बाद डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन के बीच 181 रन की अच्छी साझेदारी हुई।

डेवोन कॉनवे ने 92 गेंदों पर 101 रन बना कर नसीम शाह का शिकार बने। बताते चलें कि आईपीएल में डेवोन कॉनवे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की तरफ से खेलते हैं।

ये भी पढ़ें- फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में सुपरकिंग्स को मिली शानदार जीत, क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी बेकार

इसके अलावा दूसरी तरफ विलियमसन ने भी 100 गेंद पर 85 रन बनाए। पर इन दोनों के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम ने 49.5 ओवर में 261 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद नवाज ने लिए। उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।

बाबर आजम ने ठोका अर्धशतक, पर नहीं दिला पाए टीम को जीत

262 के लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम ने मात्र 9 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज का विकेट खो दिया। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए। वह एक छोर पर टिके रहें पर उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

उनके अलावा केवल मोहम्मद रिजवान (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बाबर की 114 गेंद पर 79 रन की पारी भी पाकिस्तान टीम की हार नहीं टाल सकी। पाकिस्तान की पूरी टीम महज 182 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को 79 रन से जीत मिली। न्यूजीलैंड की तरफ से इस्तेमाल किए गए उनके सभी 6 गेंदबाज ने विकेट चटकाए।

टिम साउदी और इश सोधी ने दो दो विकेट लिए जबकि लॉकी फुर्गोसिन, मिचेल सेंटर माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स ने एक एक विकेट अपने नाम किए। केन के शानदार गेंदबाजी चेंज ने न्यूजीलैंड की जीत को और आसान बनाया।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा वीरेंद्र सहवाग जैसा एक और बड़ा बिगर हिटर, बल्ले से बरसा रहा जमकर रन, जल्द हो सकती है टीम इंडिया में वापसी