इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

आईसीसी T-20 मेंस वर्ल्ड कप 2021 के लीग मुकाबले पूरे हो चुके हैं। ऐसे में आज यानी कि 10 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के पास इंग्लैंड के हाथों 2019 एकदिवसीय विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का बढ़िया मौका होगा तो वहीं दूसरी तरफ लीग चरण में अपने सभी मुकाबले जीतकर उत्साह से लबरेज अंग्रेज भी कीवियों को मात देकर फाइनल में जगह बनाने उतरेंगे।

केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर-12 चरण के मुकाबलों में बढ़िया परफॉर्मेंस किया था। उन्हें केवल पाकिस्तान के हाथों एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि कीवियों ने टीम इंडिया जैसी धुरंधर टीमों को परास्त करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए तुरुप का इक्का बन सकते है ऋतुराज गायकवाड़, आकंड़े बताते हैं सबकुछ

आज होने वाले इस मुकाबले के बारे में जानिए यहां पर सब कुछ-

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच T-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला फाइनल मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच T-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमें आपस में कब मुकाबला खेलेंगी?

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर दिन बुधवार(आज) को खेला जाएगा।

morgan kane 2

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। 7:00 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे। जबकि मुकाबले की पहली बॉल 7:30 बजे डाली जाएगी।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस प्लेटफार्म पर देखें?

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड मैच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले के ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

टीम:

इंग्लैंड: ऑयन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जेम्स विन्से, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, टॉम कुरेन, रीस टॉपली, डेविड विली।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, टिम सेफर्ट, एडम मिल्ने।

ये भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया