NZ vs PAK मैच में बने 7 एतिहासिक रिकाॅर्ड, मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

NZ vs PAK: आज पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दे कर टी20I वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली हैं। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। कैप्टन केन विलियमसन ने 46 रन तो बनाए पर वह बहुत हल्की गति से आए। जिसके चलते दारिल मिचल के अर्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम केवल 152 रन बना सकी।

जवाब में बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म ने शतकीय साझेदारी की। जिसके चलते पाकिस्तान ने ये मैच आसानी से अपने नाम पांच गेंद और 7 विकेट शेष रहते कर लिया।

बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान काफी समय से बल्ले से फ्लॉप चल रहे थे। जिस कारण उनको बहुत ट्रोल किया जा रहा था। पर आज उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।

NZ vs PAK  के मैच में बने कुल 7 एतिहासिक रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र

1. बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान के नाम अब सबसे ज्यादा सफल टी 20 चेस शतकीय साझेदारी है। आज उन्होंने गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ा।

2. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम अब पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे अधिक साझेदारी वाले रन (607)हैं। आज उन्होंने महिला जयवर्धने और कुमार संगकारा (572) को पीछे छोड़ा।

3. बाबर और रिजवान के नाम अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां हैं। आज उन्होंने मैथ्यू हेडेन और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा।

4. लगातार दो सालों में मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म के नाम टी20I में सबसे अधिक शतकीय साझेदारियां हैं।

5. ये आईसीसी वर्ल्ड कप इवेंट में चौथी बार है जब पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में मात दी।

6. पाकिस्तान टी 20I वर्ल्ड कप के फाइनल में 13 साल बाद पहुंची है। 13 साल पहले पाकिस्तान ने टी20I वर्ल्ड कप जीता था।

7. दारील मिचल ने लगातार दो टी20I वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में अर्धशतकीय परियां खेली।