हर साल अरब देशों में दूसरे देशों से लाखों प्रवासी घूमने और काम करने के लिए आने रहते है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस की महामारी के कारण अरब देशों को काफी ज्यादा नुकसान सहना पड़ा है। ऐसे में हाल ही में अरब के ओमान देश ने एक बहुत बड़ी घोषणा कि है। ये बड़ा ऐलान ओमान के वित्त मंत्रालय ने किया है। इस ऐलान के अनुसार अब 100 देशों के नागरिकों को बिना वीजा के ओमान में ट्रैवल करने की इजाजत दी जाएगी। ओमान के फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इस खास बात की घोषणा हाल ही में प्रकाशित अपने राजकोषीय संतुलन योजना में की है।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी ओमान में कोरोना वायरस महामारी के कारण ट्रेवल वीजा सर्विस को निलंबित कर दिया गया है। वैसे अभी तक ओमान देश ने वीजा फ्री वाली छूट पाने वाले देशों की लिस्ट को रिलीज नहीं किया है। लेकिन खबरों से मिली जानकारी के अनुसार ये माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में इस लिस्ट की भी घोषणा कर दी जाएगी।
बता दें कि इस ओमान के इस काम से देश को टूरिज्म को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलने वाला है। टूरिस्ट बिजनेस चालने वाले लोगों को ओमान के इस कदम से काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। कई टूरिस्ट बिजनेस चलाने वालों का ये कहना है कि वो इस संबंध में आगे के अपडेट का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सभी GCC स्टेट्स , जैसे संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, सऊदी अरब और बहरीन के नागरिकों को ओमान जाने और घूमने के लिए किसी वीजा की कोई जरूरत नहीं है। इस बार नेशनल सेंटर फॉर स्टैटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन ओमान यानी NCSI Oman के बताए गए अक्टूबर के नंबर के मुताबिक, अगस्त तक इस साल की तुलना में फ्लाइट की संख्या के बीच में 64 % की गिरावट देखी गई है।