पाकिस्तान की जीत पर जले पटाखे? वीरू के बाद गंभीर बोलें- ऐसे लोग नहीं हो सकते हैं भारतीय

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में भारत को हराने के बाद अपने ही देश के भीतर पाकिस्तान की जीत का जश्न कौन लोग मना रहे हैं? जिस तरह से पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने ट्वीट करके अपनी अपनी प्रतिक्रिया रखी है उससे यह साफ होता है कि भारत में भी पाक की जीत का जश्न मनाया गया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा करने वाले लोग भारतीय नहीं हो सकते हैं। हम अपने देश के क्रिकेटरों(लड़कों) के साथ हैं।”

गंभीर-वीरू ट्वीट कर ट्वविटर जाहिर की अपनी राय 

कभी गंभीर के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भी तीखे अंदाज में ट्विटर पर लिखा कि, “पटाखे फोड़ने वाले लोग अगर क्रिकेट की जीत सेलिब्रेट कर रहे थे तो दिवाली पर पटाखों में क्या नुकसान है?”

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बीते दिन सुबह एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, दीपावली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत के जश्न में पटाखे फोड़े गए। अच्छा वह तो क्रिकेट की जीत सेलिब्रेट कर रहे होंगे। तो, दीपावली के पटाखों से क्या नुकसान है पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।”

WhatsApp Image 2021 10 26 at 3.49.22 PM 1 1

जाहिर है कि वीरू और गंभीर के सोशल मीडिया पर मुखर होने के बाद कुछ लोग इनके सपोर्ट में खड़ी नजर आ रहे हैं तो वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इनके खिलाफ लिख रहे हैं।

जेनिस राठौर नाम के ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, भाई @imVkohli
मैच हारे इंडिया का रियलिटी चेक दिया ज आपने हमको, हम भारत के लोग आपके ऋणी हैं।
@virendersehwag . के साहस को प्रणाम मैदान पर भी और मैदान के बाहर भी

सुशांत सिन्हा नाम के यूजर ने ट्वीट किया, “ट्विटर वह बकवास बन गया है जहां मशहूर हस्तियां और सत्ता में बैठे लोग शक्तिहीन अल्पसंख्यकों पर हमला करते हैं। वे अपनी गंदी राजनीति से क्रिकेट मैच का भी राजनीतिकरण कर देते हैं।”

ऐसा पहली बार हुआ है

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. इससे पहले वर्ल्ड कप में खेले गए सभी मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। लेकिन इस बार दुबई में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की इस जीत में के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई शाहीन ने चार और गेंदबाजी करते हुए भारत के 3 विकेट चटकाए और हसन अली को दो विकेट मिले. इसके अलावा अगर बैटिंग की बात करें तो कप्तान बाबर आजम और ओपनर बल्लेबाज रिजवान ने शुरुआत से ही पूरे मैच में भारत को दौड़ से बाहर रखा नतीजा यह हुआ कि भारत यह मुकाबला हार गया। जिसके बाद क्रिकेट फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहें हैं।