UAE में कोरो’ना वाय’रस की चपे’ट में आया एक भारतीय

चीन के वुहान से फै’ला कोरोना वाय’रस दुनिया के दो दर्जन से ज्यादा देशों को अपनी चपे’ट में ले चुका है। ताजा मामला संयुक्त अरब अमीरात का है, जहां पर एक भारतीय नागरिक के कोरोना वाय’रस से संक्र’मि’त की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब संयुक्त अरब अमीरात में कुल 8 मामलों के कोरोनो वाय’रस से संक्र’म’ण की पु’ष्टि की जा चुकी है।यूएई स्वा’स्थ्य एवं बचा’व मंत्रा’लय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि स्वास्थ्य एवं बचा’व मंत्रालय ने आज यूएई में नए कोरोना वाय’रस के संक्र’मण के आठवें मामले की घोषणा की, जो एक भारतीय नागरिक है। उसमें यह संक्र’मण ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैला, जिसके हाल ही में वा’यरस की पुष्टि हुई थी।

मालूम हो कि रविवार को स्वास्थ्य एवं बचा’व मंत्रालय ने बताया था कि 2 नए म’रीज, जिसमें से एक चीनी नागरिक और दूसरा फिलीपींस का नागरिक है, में कोरोना वायर’स की बी’मारी का पता चला है। उन दोनों का देश के उच्च स्वा’स्थ्य मानकों के हिसाब से इ’लाज किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें, हाल ही में वुहान से छुट्टी मनाकर दुबई आए एक ही परिवार के चार सदस्यों के कोरोनो वायर’स से पी’ड़ित होने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा पांचवा मरी’ज चीन से आया था।

2 28

आखिर क्या है कोरोना वाय/रस के लक्षण- बात अगर कोरोना वाय/रस के लक्षण पर की जाए तो इसकी चपे/ट में आने वाले व्यक्ति को स्वाइ/न फ्लू की तरह बीमारी होती है। इसके संक्र/मण के दौरा/न मरीज को नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में सम/स्या, गले में खरा/श जैसी सम/स्या पैदा होती है। डाक्टरों के मुताबिक, इसके 48 घंटे के बाद निमोनिया और  ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां मरीज को हो सकती हैं। मालूम हो कि शुरुआत में यह वाय/रस चीन के वोहान शहर से फैला। इसके बाद इसके पी/ड़ित थाईलैंड, सिंगापुर और जापान में देखने को मिले।हाल ही में इंग्लैंड का एक परिवार भी इसकी च/पेट में आ चुका है।

जानें इसके बचाव के उपाय- सावधा/नी बरतना ही कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर रहे। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें। साथ ही मास्क पहनिए और बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।

जानें क्या है कोरोनो वाय/रस- बता दें, कोरोना वाय/रस एक तरह का संक्र/मित वाय/रस है। कहा जाता है कि ये वायरस जानवरों को संक्रमित करता है। इसका सबसे पहला मामला चीन के वुहान में आया था और इसके बाद यह वायरस चीन के अलग अलग हिस्सों में फैलता चला गया और अब अन्य देशों में भी फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। इस वायरस में संक्रमित व्यक्ति में निमोनिया की तरह का लक्षण दिखता है। इसके अलावा यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण जैसे खांसी, छीक या फिर हाथ के संपर्क में आने से भी पैल सकता है।