IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में परिवर्तन देखने को मिला है। बीते दिन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है।
केएल राहुल मौजूदा समय में टॉप फाइव बल्लेबाजों में पहुंच गए हैं जिन्होंने अब तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उधर, अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करके चार विकेट निकालने के साथ मोहम्मद सिराज से पर्पल कैप हथिया ली है।
पिछले मुकाबले में 4 विकेट हासिल करने वाले अर्शदीप सिंह अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुकी हैं और पर्पल कैप उनकी सिर की शोभा बढ़ा रही है।
68 रनों की पारी खेलकर पहुंचे टॉप- फाइव में
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 68 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में खुद को top5 की सूची में पहुंचा दिया है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं।
उन्होंने अब तक कुल 343 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर 285 रन बनाकर दूसरे पायदान पर है। विराट कोहली ने अब तक 279 रन बनाए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। नंबर चार पर मौजूद केएल राहुल के बल्ले से अब तक 262 रन निकल चुके हैं जबकि पांचवें नंबर परडेवोन कन्वे हैं। जिन्होंने अब तक 258 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें :RCB vs CSK: जीत के बाद एमएस धोनी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, काॅनवे- रहाणे नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय
अर्शदीप सिंह के सिर पर सजी पर्पल कैप
आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक 13 विकेट झटके हैं। मोहम्मद सिराज के कुल 12 विकेट हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं।
नंबर तीन पर राशिद खान है जिन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं। चौथे नंबर पर लखनऊ के मार्क वुड हैं। जिनके नाम पर 11 विकेट दर्ज हैं तो दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के यजुवेंद्र चहल भी 11 विकेट हासिल कर चुके हैं और वहां गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें :LSG vs PBKS: कप्तान केएल राहुल की ये छोटी गलती पड़ी लखनऊ टीम पर भारी, पंजाब से हारा जीता हुआ मुकाबला