भारतीय टीम काफी सालों से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप (2011) अपने नाम किया था। उस दौरान टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी। उस दौरान टीम में गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जहीर खान जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद थे। मगर वर्तमान में अब यह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है यानी कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच खेलने वाली टीम इंडिया के 11 में से 10 खिलाड़ियों में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। जबकि एक खिलाड़ी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय है। और इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये प्लेयर टीम इंडिया के लिए साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेलेगा।
ये 10 खिलाड़ी के चुके हैं संन्यास
भारतीय टीम के लिए साल 2011 का विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरने वाला खिलाड़ी साल 2030 के अलावा साल 2027 का एक दिवसी वर्ल्ड कप भी खेल सकता है।
यदि बात करें साल 2011 के विश्व कप में फाइनल खेलने वाली टीम के सदस्य के बारे में तो उनमें से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, एम एस धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, जहीर खान, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और श्री संत थे। 11 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।
अब तक विराट खेल चुके हैं भारत के लिए 3 विश्वकप
साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जमे हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2011, 2015 और 2019 का विश्व कप खेला है।
मान लीजिए अगर विराट कोहली की फिटनेस साथ देती है तो वह साल 2023 के अलावा साल 2027 का भी ओडीआई वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।
अगर फिटनेस साथ देती है तो…
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में 33 साल के हैं और वे साल 2027 के विश्व कप तक कुल 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में अगर उनकी फिटनेस साथ देती है तो वह साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भी मैदान पर दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में उनके नाम पर आज वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। विराट कोहली ने अब तक अपने क्रिकेट कैरियर में साल 2011, 2015 और 2019 का वनडे विश्व कप खेला है।
गौरतलब है कि साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप श्रीलंका भारत और बांग्लादेश की सरजमी पर खेला गया था। इंडिया ने अपने नाम किया था। इसके पहले भारतीय टीम ने कपिल देव (Kapil Dev) की अगुवाई में साल 1983 का वनडे विश्व कप अपने नाम किया था। भारतीय टीम अब तक कुल 2 बार वनडे विश्व कप जीत चुकी है।