PAK vs AFG: एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाक टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मुकाबला आखिरी ओवर तक रोमांचक स्थिति में रहा।
लास्ट ओवर में पाकिस्तान की नसीम शाह ने फजल फारुकी की शुरुआती 2 गेंदों को छक्के के लिए भेज कर टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई।
दो छक्कों से फिसल गया मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 129 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम को भी लक्ष्य पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन पारी के आखिरी ओवर में पाकिस्तान के नसीम शाह ने फजल फारुकी की शुरुआती 2 गेंदों पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी।
लगातार कसी गेंदबाजी करने वाले फजल आखिरी ओवर में टूटकर बिखरे
पूरी इनिंग्स के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की। जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम को जीत दर्ज करने में काफी मुश्किलें पेश आईं। लेकिन मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले फजल फारुकी ने आखिरी ओवर में 2 छक्के देकर जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दी। ऐसे में फजल फारुकी के साथ पूरी अफगानिस्तान की टीम भावुक नजर आई।
शादाब खान ने दिया आफगान खिलाड़ियों को हौसला
Do you know?
Although we lost against Pakistan, it’s only the Afghan cricket tigers that Pakistanis fear when they play against Afghanistan 🇦🇫.
Proud of you guys! #AFGvsPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/GrR5574BoQ
— Mahmood Takal (@WMTakal) September 7, 2022
मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी शादाब खान ने भावुक नजर आ रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को हौसला दिया। इसके बाद शादाब खान की हर तरफ तारीफ हो रही है।
हार के बाद अफगानिस्तान टीम हुई भावुक, देखें वीडियो
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 8, 2022
आउट करने के बाद हुई थी झ’ड़प
आसिफ अली द्वारा छक्का खाने के बाद फरीद अहमद ने स्लो बाउंसर डालकर उन्हें थर्ड मैन पर कैच आउट कराया। इसके बाद फरीद अहमद ने आसिफ अली के मुंह आगे जाकर खुशी जाहिर की। ऐसा करने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी ने आ’पा खो दिया और आसिफ अली ने फरीद को ध’क्का मार दिया। जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया था।