संयुक्त अरब अमीरात दुबई में हाल ही में संपन्न होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद लगभग सभी टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेलने में व्यस्त हो गई हैं भारत विश्व कप की विजेता न्यूजीलैंड के साथ घरेलू T20 सीरीज खेल रहा है तो वही है विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली पाकिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश में T20 सीरीज खेल रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में आईसीसी T20 सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू ऐड का आसान कैच छोड़ने वाले हसन अली ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कई ट्वीट वायरल हो गए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि हसन अली 219 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं।
शोएब ने वर्ल्ड कप में फेंकी थी सबसे तेज
आपको बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बांग्लादेश में हो रही T20 सीरीज का प्रसारण इंडिया में नहीं किया जा रहा है ऐसे में हर कोई हैरान है कि सच में क्या हसन अली ने 219 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है क्या? अगर ऐसा है तो फिर शोएब अख्तर का रिकॉर्ड टूट गया होगा। अख्तर ने 2003 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। मगर इन बातों का सच क्या है हम इस आर्टिकल में आपको आगे बताते हैं।
बॉलिंग मीटर की गलती आई सामने
बांग्लादेश में खेली जा रही T20 सीरीज का पहले टी-20 मुकाबले बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज दूसरे और में गेंदबाजी करने आए तो बॉलिंग मीटर ने उनकी गेंद की रफ्तार 219 किलोमीटर प्रति घंटा दिखा दी जो सही नहीं है। इसमें बॉलिंग मीटर की गलती साफ तौर पर देखी जा सकती है इसके बाद सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बवाल काट दिया।
देखें वीडियो
Fastest in cricket history ? 🤔
219 Kph
Or visual mistake….حسن علی غصہ ہی کر گئے۔ 😄#PakvsBan @shoaib100mph @RealHa55an pic.twitter.com/DN7TcXMXJ7
— AttaUrRehmanAbbasi (@attaabbasi6) November 19, 2021
इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने चार ओवर में 22 रन खर्च करके तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। हसन अली को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। और पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला 4 विकेट से जीतने में कामयाब हुई।