PAK Vs BAN: T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी कि संडे को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया सुपर -12 का मुकाबला पाकिस्तान ने 5 विकेट से अपने नाम किया।
एडिलेट के मैदान में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट झटके।
इसके पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 3 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। आपको बताते चलें कि पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। जहां पर उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
तेज शुरूआत के बाद लड़खड़ाया बांग्लादेश
अगर मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की थी लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद पूरी टीम मुकाबले में 127 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा नजमुल हसन ने 54 रनों का योगदान दिया। आफ़िफ हुसैन ने नाबाद 24 रन बनाए जबकि सौम्य सरकार के बल्ले से 20 रन निकले। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और नूरुल हसन बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे।
शाहीन अफरीदी ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर
पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। शादाब खान ने 2 विकेट चटकाए। जबकि हैरिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। उन्होंने एक के बाद एक बांग्लादेश को कुल चार झटके दिए थे।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को दिलाई ठोस शुरुआत (PAK Vs BAN)
बांग्लादेश द्वारा मिले 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ठोस शुरुआत की। टीम के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़े।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 32 रन मोहम्मद रिजवान के बल्ले से निकले। जबकि मोहम्मद हारिस ने 31 रनों का योगदान। कप्तान बाबर आजम ने 25 रन और शान मसूद ने नाबाद 24 रन बनाए। दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में शाकिब अल हसन, नसूम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने गेंद से बरपाया कहर, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मिला 128 का लक्ष्य