PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में आज, 6 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन का मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।
ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 128 रन बना लेती है तो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की एंट्री हो जाएगी। वहीं अगर बांग्लादेश की टीम जीत जाती है तो वो सेमीफाइन में जगह बना लेगी।
नजमुल हुसैन शान्तो ने जड़ा फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही अपने हरफनमौला ओपनर लिटन दास का विकेट गंवा दिया। लिटन दास महज 10 रन बना सके, हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सोम्या सरकार ने सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो के साथ मिलकर पारी को संभाला और 52 रनों का साझेदारी की।
सोम्या सरकार 20 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद नजमुल ने पारी को संभाला और अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि वो भी अंत तक नहीं टिक पाए और 14वें ओवर में आउट हो गए। नजमुल ने 54 रन की अहम पारी खेली, हालांकि इसके बाद बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमा नहीं दिखा सका और पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में महज 127 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें- SA vs NED: नीदरलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन लिया जीत
शाहीन अफरीदी ने झटके 4 विकेट (PAK Vs BAN)
बात अगर पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन की करें तो पाकिस्तान की तरफ से इंजरी के बाद वापस लौटे शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके। वहीं शादाब खान ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।
ये रही पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
ये रही बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन : नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (डब्ल्यू), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, एबादोट हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।
जो जीतेगा वो सेमीफाइनल में लेगा एंट्री
साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। नीदरलैंड की टीम ने ग्रुप 1 के अपने आखिरी मुकाबला में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 13 रन से मात दे दिया। इस तरह अफ्रीकी टीम के पांच मैचों में सिर्फ पांच अंक ही रहे।
उसका नेट रनरेट घटकर +0.864 हो गया। हालांकि इसका फायदा यह हुआ है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की टीम के बाहर होते ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका की हारने का फायदा अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम को हो सकता है।
दरअसल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले अगले मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। फिलहाल पाकिस्तान टीम का नेट रनरेट +1.117 है। पाकिस्तान की टीम के पास चार मैच में चार अंक हैं। अगर होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला रद्द भी हो जाए तो पांच अंकों के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर पाकिस्तान की टीम आगे बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन, Arshdeep Singh ने दिखाया ऐसा कमाल और बांग्लादेश के जबड़े से छीन ली जीत