पाकिस्तान-इंग्लैंड: पाकिस्तान में इंग्लैंड और मेजबान टीम के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में रनों की बरसात देखने को मिली। अंग्रेज बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे।
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 6.5 के स्ट्राइक रेट से पाकिस्तान के खिलाफ 657 रन बनाए। इस दौरान चार इंग्लिश बल्लेबाजों ने तूफानी सेंचुरी भी जड़ दिया। ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाज पस्त नजर आए और अंग्रेज बल्लेबाज एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते देखे गए।
ओपनर बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के लिए लगाया सबसे तेज शतक
मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। शुरुआत में ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि इस मुकाबले में कुछ अलग होने जा रहा है।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले और बेन डकेट ने मुकाबले में अपने बल्ले से तूफान लाते हुए बेहतरीन शतक लगाए। इंग्लैंड के जैक क्रॉले ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 86 गेंदों पर शतक जड़ दिया।
86 गेंदों पर शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंग्लैंड के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने कर दी बड़ी गलती, जो दिला सकता है IPL 2023 का खिताब, उसी को कर दिया बाहर
सिर्फ़ इतने ओवर में जोड़ें सौ से अधिक रन
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। जैक क्रॉले ने 111 गेंदों पर 21 चौके लगाकर 122 रनों की शानदार पारी खेली।
मेहमान टीम के लिए बेन डकेट ने 107 रन बनाए। ओली पोप ने 108 और हैरी ब्रुक ने 153 रनों का योगदान दिया इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले दिन सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड भी बना लिया है।
मेहमान टीम ने पाकिस्तान की सरजमी पर खेलते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 75 ओवर में 506 रन जोड़ लिए थे। वहीं दूसरे दिन इस पारी रन जोड़ते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 101 ओवर में 657 रन बना डाले। बेन डकेट और जैक क्रॉले ने केवल 13 ओवर 5 गेंदों पर शतकीय साझेदारी की।
बेन डकेट ने साल 2016 के बाद खेलते हुए अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाया है। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पहली बार 233 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस मुकाबले में केवल 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
ये भी पढ़ें- 3 गेंदबाज, जिसने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से बरपाया कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा