PAK vs ENG: बेन स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले की पहली ही गेंद फेंकी नो बॉल, फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।

पहली ही गेंद बेन स्टोक्स ने फेंकी नो बाॅल

मैच के दौरान जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी की शुरूआत करती है तो उस समय इंग्लैंड की तरफ से पहली गेंदबाजी की कमान अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पास थी, हालांकि हैरानी की बात यह रही कि स्टोक्स के इस ओवर की पहली ही गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया।

इसके बाद उनकी अगली गेंद वाइड रही। जिसकी वजह से नो बॉल पर फ्री हिट जारी रहा। यह देखकर क्रिकेट फैंस ने इंग्लैंड टीम पर फिक्सिंग का आरोप लगाना भी शुरू कर दिया।

फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप

पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों ने दहाई का भी नहीं छू सके 

मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी यूनिट शुरू से ही दबाव में नजर आयी। इंग्लैंड की दमदार बॉलिंग की वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 137 रन ही  बना सकी। ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बनने के लिए 138 रन बनाने होंगे।

बात अगर पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के प्रदर्शन को लेकर करें तो पाकिस्तान की टीम की तरफ से छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

ये रही पाकिस्तान टीम की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।