PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज, 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर किया जा रहा है। दूसरी तरफ मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर हो रहा है।
इंग्लैंड ने जीता टाॅस
🚨 T O S S A L E R T 🚨
England win the toss and opt to field first 🏏#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvENG pic.twitter.com/UiCDwpgOiV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 13, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। वहीं दोनों टीमों में आज के मुकाबले के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- द्रविड़-रोहित ने किया मैच विनर खिलाड़ी को पूरे वर्ल्ड कप में नजरअंदाज, समझ से परे रहा ये फैसला
ऐसा रहा दोनों टीमों का टी20 वर्ल्ड कप में सफर
बता दें, कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट दिया।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम लीग चरण में आयरलैंड से हार गई थी। लेकिन दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अब तक फाइनल का सफर तय कर लिया है।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।
ये रही पाकिस्तान टीम की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।
ये भी पढ़ें- भारतीय चयनकर्ताओं ने किया इन 6 खिलाड़ियों को नजरअंदाज, अब 2024 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका