PAK vs NZ : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच खेली जा रही तीन मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ है।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला कराची स्टेडियम में हो रहा है। पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले मुकाबले के आखिरी दिन मुकाबला ड्रा कराने में कामयाबी पाई थी।
ये भी पढ़ें- शाहरूख खान की टीम केकेआर का बड़ा दांव, गुजरात टाइटंस के इस धाकड़ प्लेयर को किया अपनी टीम में शामिल
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन जाने यहां पर
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा और अबरार अहमद।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (सी), मैट हेनरी और एजाज पटेल।
किस प्लेटफार्म पर देखें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले को?
भारतीय क्रिकेट फैंस न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का प्रसारण किया जा रहा है। जबकि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony sports network) के ओटीटी प्लेटफार्म यानी कि सोनी लिव पर होगी।
स्टेडियम में दर्शकों को मुफ्त में मिलेगी एंट्री
पाकिस्तान की सरजमी पर काफी दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने देश के अंदर टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (New Zealand vs Pakistan) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त में एंट्री दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :सनराइजर्स हैदराबाद को मिला विराट कोहली जैसा दूसरा धाकड़ बल्लेबाज, पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से मचा चुका तबाही