7 नवंबर रविवार को दो मुकाबले खेले गए एक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को आठ विकेट की करारी मात दी तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को हरा दिया है।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार को पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर केवल 117 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें- कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम नामीबिया मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए यहां
शोएब के छक्कों पर सानिया ने बजाई ताली, देखिए वीडियो
6 and #SaniaMirza from India clasps for her Pakistani Husband ShoaibMalik pic.twitter.com/4MeMcfxZby
— Fezmak (@Fezmak1) November 7, 2021
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने सिर्फ 18 गेंदों में 50 जड़कर महफिल लूट ली। शोएब ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 50 रन (18 गेंद6 छक्के, 1चौक) की तूफानी पारी खेली। 50 रनों की पारी के साथ ही शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
इस दौरान शोएब मलिक के बल्ले से शानदार 6 छक्के और एक चौका निकला। शारजाह में इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में सानिया मिर्जा और उनका बेटा इजहान भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो गईं जिनमें वह मलिक के छक्के जड़ने के बाद तालियां बजाते नजर आईं।
3 सौ की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने अपनी पारी के दौरान कुल 18 गेंद खेलते हुए 54 रन बनाएं इसमें उनके द्वारा लगाए गए 6 लंबे लंबे सिक्स और एक चौका भी शामिल है। इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान स्वयं मलिक का स्ट्राइक रेट 300 का रहा है।
गौरतलब है कि पीएसएल में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले शोएब मलिक की शानदार फार्म वर्ल्ड कप में भी जारी है। पाकिस्तान की टीम पांच मुकाबलों में 5 जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-टू से न्यूजीलैंड और ग्रुप-वन से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।