भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में जिस महामुकाबले का हर किसी क्रिकेट फैंस को इतंजार था। वह अब शुरू हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई के किक्रेट स्टेडियम में आमने सामने हैं। इस वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड में दोनों टीमों का ये पहला मैच है। ऐसे में हर कोई बढ़िया शुरुआत चाहेगा।
पाकिस्तान ने जीता टॅास
#T20WorldCup: Pakistan win the toss and opt to bowl first against India at Dubai International Cricket Stadium.
India has a 5-0 unbeaten record against Pakistan in the T20 World Cup clashes.#INDvPAK #ICCT20WorldCup2021 pic.twitter.com/L4mhPgS9YA
— ANI (@ANI) October 24, 2021
शुरू हो चुके इस महामुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता टीम इंडिया को दिया। ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम पहले फील्डिंग करते हुए नजर आएगी।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
India (Playing XI): Rohit Sharma, KL Rahul, Virat Kohli(c), Suryakumar Yadav, Rishabh Pant(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Varun Chakravarthy, Jasprit Bumrah.#T20WorldCup2021 #INDvPAK
— ANI (@ANI) October 24, 2021
ये रही पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
Pakistan (Playing XI): Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Fakhar Zaman, Mohammad Hafeez, Shoaib Malik, Asif Ali, Imad Wasim, Shadab Khan, Hasan Ali, Haris Rauf, Shaheen Afridi#T20WorldCup2021 #INDvPAK
— ANI (@ANI) October 24, 2021
पाकिस्तान से विश्व कप में नहीं हारा है भारत
भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनकी शुरुआत बढ़िया हो, हालांकि, अगर रिकॉर्ड्स को देखें तो अभी तक दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में टीम इंडिया की जीत हुई है।
दोनों टीमों के बीच पहली बार T20 WC 2007 में ड्रा के बाद एक बाउल-आउट प्रतियोगिता में भारत की जीत हुई।
उसी इवेंट में दोनों टीम फाइनल में एक दूसरे से भिड़ें। यहां भी धोनी के धुरंदारों ने पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। उसके बाद भारत ने 2012 (8 विकेट), 2014 (7 विकेट) और 2016 (6 विकेट) से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें- शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी, बताया इस बार कौन जीत सकता है टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब?
वार्म अप मैच में भारत ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत ने वार्म अप मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के ऊपर आसानी से जीत दर्ज की। जबकि पाकिस्तान वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज पर जीत हासिल कर पाया पर साउथ अफ्रीका की टीम से उसको हार का सामना करना पड़ा।