कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया देशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इन्हीं देशों में एक UAE भी है। जहां कई भारतीयों के साथ कई पाकिस्तानी नागरिक भी फंसे हुए है। हालांकि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की सरकार नें अपने कई नागरिकों को यहां से निकालकर वापस अपने देश ले कर गए थे। अब पाकिस्तान सरकार अपने इस अभियान के पांचवे चरण के अनुसार UAE में फंसे अपने 3000 से ज्यादा पाकिस्तानियों को स्पेशल फ्लाइट से वापस पकिस्तान ले जाएगी। इस काम को पकिस्तान सरकार अगले 10 दिनों में पूरा करेगी।
पाकिस्तान ने UAE में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 11 से 21 मई तक कम से कम नौ स्पेशल फ्लाइट को संचालित करने की घोषणा की है। इन 9 फ्लाइट्स में से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी PIA की सात फ्लाइटों का संचालन होगा, वहीं UAE-आधारित एयरलाइंस दो उड़ानें संचालित करने वाली हैं। बता दें कि 18 अप्रैल से अब तक 21 उड़ानों में 7000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को पहले ही पकिस्तान पहुंचाया जा चुका है।
Update: Flight Schedule 11 May to 21 May
There will be more flights added to the schedule. @sayedzbukhari #mophrd pic.twitter.com/WdsCJZybKC
— Ministry of Overseas Pakistanis & HRD 🇵🇰 (@mophrd) May 8, 2020
बताया जा रहा हैं कि रविवार 10 मई को संचालित होने वाली 6 स्पेशल फ्लाइट्स से कम से कम 2800 पाक यात्रियों को वापस पाकिस्तान ले जाया जाएगा। जिसमें से 2 फ्लाइट्स को कराची एयरपोर्ट पर लैंड किया जाएगी, उसके बाद 2 और फ्लाइट्स इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड की जाएगी, बाकी बची दो फ्लाइटों को फ़ैसलाबाद में लैंड किया जाएगा। वहीं UAE-आधारित एयरलाइन्स रविवार को मुल्तान और पेशावर जाने के लिए निर्धारित की गई है।
बता दें कि, पाकिस्तान ने दुनिया भर से फंसे हुए अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 11 से 21 मई तक कुल 31 स्पेशल उड़ानों की घोषणा की है। PIA फ्लाइट्स के लिए टिकट पाकिस्तानी मिशन की सिफारिशों के बाद बुक किए गए हैं, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर फंसे हुए पाकिस्तानियों की सूची तैयार की गई है।