कोरोना वाय’रस: चीन में फं’सा PAK छात्र बोला, श’र्म करो पा’किस्तान, भारत से कुछ सीखो

चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में म’हामा’री का रूप ले चुका है। इसकी चपेट में थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मकाऊ, ताईवान, मलेशिया, वियतनाम, कनाडा, इटली, इंग्लैंड, रूस, कंबोडिया, फिनलैंड, भारत, नेपाल, श्रीलंका, फिलीपींस, स्पेन और स्वीडन समेत कई देश आ चुके हैं। यही वजह है भारत समेत ज्यादातर देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने शुरू कर दिया है। यही नहीं भारत ने अपने ज्यादातर नागरिकों को एयर इंडिया द्वारा एअर’लिफ्ट के जरिए निकाल भी लिया है।

इसी बीच भारत के छात्रों को एयर लि’फ्ट होता देख पा’किस्तान के छात्रों में मा’यूसी का आलम नजर आ रहा है। दरअसल पा’किस्तान की सरकार ने अब तक चीन के वुहान में रह रहे पा’किस्तानियों को निकालने के लिए कोई क’दम नहीं उठा रहा है। इसकी वजह से पाकि’स्तानी छात्रों में मा’यूस है।
बता दें, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वा’यरल हो रहा है, जिसमें पाकि’स्तानी छात्र ने अपने दिल का द’र्द बताया है। इसको लेकर पा’किस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया है। इस ट्वीट में स्टूडेंट यह कह रहा है कि यह लोग भारतीय छात्र हैं जिन्हें लाने के लिए उनके दूतावास से बस भेजी गई है। इन बसों के जरिए उन्हें एय’रपोर्ट ले जाया जाएगा। फिर इन स्टूडेंट को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। बांग्ला’देश वाले भी आज रात आएंगे।

अपनी बात को रखते हुए पाकिस्तानी छात्र ने कहा कि पाकिस्तानी स्टूडेंट जो फं’से हुए हैं, जिनकी सरकार कहती है कि आप जि’यो या म’रो वहीं रहो। ना हम आपको स्वदेश लाएंगे और ना ही कोई सुविधा देंगे। आपको श’र्म आनी चाहिए, पाकिस्तानी सरकार। आपको भारत से कुछ सीखने की जरूरत है वह किस तरह अपने नागरिकों की मदद करती है।

आपको बता दें, भारत ने भी कोरोना वाय’रस से ब’चने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अब भारत ने एह’तियात के तौर पर चीन में रहने वाले विदेशियों और चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा को निलं’बित कर दिया है। इसके अलावा दूसरी तरफ भारत चीन के वुहान में कोरोना वाय’रस के चलते वहां पर फं’से भारतीयों को वापस लाने की मुहि’म चलाई हुई है। इसी क’ड़ी में बीते दिन एयर इंडिया की दूसरी फ्ला’इट चीन के वुहान से दिल्ली पहुंची।

मीडिया रिपो’र्ट के मुताबिक यह फ्लाइट बीते दिन चीन के वुहान से 3:10 तड़के सुबह रवाना हुई, जो सुबह 9:40 पर दिल्ली पहुच गई। खास बात यह रही इस फ्ला’इट में 323 भारतीय नागरिक के अलावा सात मालदीव के नागरिक भी थे, जिन्हें विमान से वापस लाया गया। मालदीव के नागरिकों को वहां से भारत लाए जाने पर मालदीव ने भी आभा’र जताया है।जानें क्या है कोरोनो वा/यरस- बता दें, कोरोना वायर/स एक तरह का संक्र/मित वाय/रस है। कहा जाता है कि ये वाय/रस जानवरों को संक्र/मित करता है। इसका सबसे पहला मामला चीन के वुहान में आया था और इसके बाद यह वाय/रस चीन के अलग अलग हिस्सों में फै/लता चला गया और अब अन्य देशों में भी फैल रहा है।