पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच की दूसरी पारी में एक अजीब क्षण तब आया जब डेविड वार्नर ने मोहम्मद हफीज की गेंद पर छक्का लगाया, जो अंपायर द्वारा नो बॉल देने से पहले दो बार बाउंस हो गया था।
दो टप्पे खाने के बाद बॉल को भेजा बाउंड्री पार
हफीज ने गेंद से नियंत्रण खो दिया और वह एक बार फिर उछलने से पहले वार्नर के पैर के पास उछली और लगभग पिच पर लुढ़क गई। इसके बाद वार्नर ने इसे डीप मिडविकेट पर एक बड़े छक्के के लिए मार दिया।
गेंद के दो बार उछलने के कारण अंपायर केटलबोरो ने नो-बॉल का संकेत दिया। लेकिन वह वार्नर की एक अविश्वसनीय हिट थी क्योंकि बॉल में उछाल के कम था। उसे बाउंडरी पार पहुंचाने के लिए बहुत सारी शक्ति उत्पन्न करने की जरूरत थी।
नॉट आउट होने के बावजूद बिना डीआरएस लिए पवेलियन लौटे वार्नर
There was no edge detected on the ultraedge, but David Warner didn’t review it and walked off with umpire’s decision. pic.twitter.com/4pnP0XSDfO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2021
बस इतना ही नही इसके बाद भी वॉर्नर की अजीबोगरीब रात जारी रही क्योंकि वह शादाब की गेंद पर कैच आउट हुए। रियल टाइम में देखने से ऐसा लगा कि बल्ले से एक आवाज सुनाई दी, लेकिन अल्ट्राएज में सपाट रेखा देखने को मिली। जिससे साबित हुआ कि बॉल बैट से लगी ही नहीं थी। पर उससे पहले अंपायर वार्नर को आउट दे चुके थे और वार्नर भी बिना रिव्यु लिए पॅवेलियन लौट चुके थे।
सभी हैरान थे कि आखिर वार्नर को कैसे नहीं पता चला कि उनके बल्ले से गेंद नहीं लगी है। शायद स्टेडियम में शोर के बीच उन्हें पता नहीं लग पाया। हालांकि ये काफी आश्चर्यजनक था।
पाकिस्तान ने दिया था 177 का लक्ष्य
इससे पहले, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने तेज अर्द्धशतक जमाया और पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पारी की शुरुआत करते हुए रिजवान ने 52 गेंदों में 67 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। जबकि जमान 32 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैथ्यू वेड की शानदार पारी की बदौलत जीती ऑस्ट्रेलिया
आखिर में मैथ्यू वेड और स्टोनिस की शानदार साझेदारी की बदौलत एक ओवर शेष रहते ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई। वेड ने शाहीन के 18वे ओवर में आखिरी तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम किया। वेड ने 17 गेंदों में 41 की पारी खेली। वहीं स्टोनिस ने नाबाद 40 रन बनाए। वार्नर ने भी आउट होने से पहले 49 रन की पारी खेल टीम को मैच में बनाये रखा। ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से ये मैच जीती।