आउट नहीं थे डेविड वॉर्नर? DRS लिए बिना पाकिस्तान को विकेट गिफ्ट में देकर चल दिए पवेलियन

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच की दूसरी पारी में एक अजीब क्षण तब आया जब डेविड वार्नर ने मोहम्मद हफीज की गेंद पर छक्का लगाया, जो अंपायर द्वारा नो बॉल देने से पहले दो बार बाउंस हो गया था।

दो टप्पे खाने के बाद बॉल को भेजा बाउंड्री पार

images 2021 11 12T003521.411

हफीज ने गेंद से नियंत्रण खो दिया और वह एक बार फिर उछलने से पहले वार्नर के पैर के पास उछली और लगभग पिच पर लुढ़क गई। इसके बाद वार्नर ने इसे डीप मिडविकेट पर एक बड़े छक्के के लिए मार दिया।

गेंद के दो बार उछलने के कारण अंपायर केटलबोरो ने नो-बॉल का संकेत दिया। लेकिन वह वार्नर की एक अविश्वसनीय हिट थी क्योंकि बॉल में उछाल के कम था। उसे बाउंडरी पार पहुंचाने के लिए बहुत सारी शक्ति उत्पन्न करने की जरूरत थी।

नॉट आउट होने के बावजूद बिना डीआरएस लिए पवेलियन लौटे वार्नर

बस इतना ही नही इसके बाद भी वॉर्नर की अजीबोगरीब रात जारी रही क्योंकि वह शादाब की गेंद पर कैच आउट हुए। रियल टाइम में देखने से ऐसा लगा कि बल्ले से एक आवाज सुनाई दी, लेकिन अल्ट्राएज में सपाट रेखा देखने को मिली। जिससे साबित हुआ कि बॉल बैट से लगी ही नहीं थी। पर उससे पहले अंपायर वार्नर को आउट दे चुके थे और वार्नर भी बिना रिव्यु लिए पॅवेलियन लौट चुके थे।

सभी हैरान थे कि आखिर वार्नर को कैसे नहीं पता चला कि उनके बल्ले से गेंद नहीं लगी है। शायद स्टेडियम में शोर के बीच उन्हें पता नहीं लग पाया। हालांकि ये काफी आश्चर्यजनक था।

पाकिस्तान ने दिया था 177 का लक्ष्य

images 2021 11 12T003613.995

इससे पहले, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने तेज अर्द्धशतक जमाया और पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पारी की शुरुआत करते हुए रिजवान ने 52 गेंदों में 67 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। जबकि जमान 32 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैथ्यू वेड की शानदार पारी की बदौलत जीती ऑस्ट्रेलिया

images 2021 11 12T003642.339

आखिर में मैथ्यू वेड और स्टोनिस की शानदार साझेदारी की बदौलत एक ओवर शेष रहते ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई। वेड ने शाहीन के 18वे ओवर में आखिरी तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम किया। वेड ने 17 गेंदों में 41 की पारी खेली। वहीं स्टोनिस ने नाबाद 40 रन बनाए। वार्नर ने भी आउट होने से पहले 49 रन की पारी खेल टीम को मैच में बनाये रखा। ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से ये मैच जीती।