T20 वर्ल्ड कप 2022 में शुरू से लेकर अब तक काफी उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में शुरुआत के अपने दो मुकाबले हारने वाली पाकिस्तान की टीम ने बीते दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम को 33 रनों से हरा दिया है। ऐसे में ग्रुप – बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली संभावित टीमों के बीच टक्कर और तेज हो गई है।
टूर्नामेंट में सभी टीमें का सिर्फ एक-एक मुकाबला रह गया है। ऐसे में बहुत ही जल्द सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नामों का ऐलान होगा। बात करें अगर ग्रुप -टू की तो ग्रुप दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की रेस में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम में सबसे आगे चल रही हैं।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने अपने चौथे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बल दिया है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की ही जरूरत होगी। ऐसे में एक नजर डालते हैं कि क्या पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं।
काफी कठिन है पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह
आपको बताते चलें कि पिछले 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एमसीजी में रोमांचक मुकाबला खेला गया था। जहां पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम को जिंबाब्वे के हाथों मुकाबले में एक रन की नजदीकी हार झेलनी पड़ी थी।
पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे मजबूत टीम मानी जा रही थी लेकिन शुरुआत के दोनों मुकाबले कम आने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। मगर अब पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की रेस में वापस लौटने की जुगत में है।
अगर बात करें टीम इंडिया की टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेल कर सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के हाथों की एक मुकाबला गंवाया था। ऐसे में भारत के चार मैचों में कुल 6 अंक हो गए हैं। और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी भी अन्य टीमों की अपेक्षा काफी मजबूत है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की जीतने पर अन्य टीम की संभावनाएं हो जाएंगी खत्म
आपको बताते चलें कि अब तक सभी टीमें अपने चार चार मुकाबले खेल चुकी हैं। अगर मान लिया जाए कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने आखिरी मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो ग्रुप बी में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होगा। ऐसे भी सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पूरी तरह बाहर हो जाएंगी।
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना तय
गौरतलब है कि ग्रुप – बी से जिंबाब्वे,बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमें अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में सिर्फ भारत-दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें ही बच रही हैं। टीम इंडिया अब तक 4 मैचों में 6 अंक हासिल कर चुकी है। और भारत को अगला मुकाबला ज़िंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। नवंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में अगर बारिश भी होती है तो ऐसे में भारतीय टीम को 1 अंक मिल जाएगा और वह 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड्स को होगा हराना
दूसरी तरफ अगर बात दक्षिण अफ्रीका की टीम करें तो तो दक्षिण अफ्रीकी टीम का पहला मैच जिंबाब्वे के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में अब उसके पास चार मुकाबलों में 5 अंक हैं और उसे अपने अगले मुकाबले में कमजोर मानी जाने वाली नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरना है।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हादसे नीदरलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान से अंक तालिका में आगे रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। मान लीजिए कि अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को 1 अंक मिलेगा और वह अच्छे नेट रनरेट के चलते सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।
गौरतलब है कि अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली पाकिस्तान की टीम और बांग्लादेश के पास अब तक महज चार चार अंक हैं। अगर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराने में सफल रहती है तो उसके कुल 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में मामला ने नेट रन रेट से सुलझेगा।
पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश की टीम को बड़े अंतराल से मात देनी होगी। हालांकि ऐसा होने की उम्मीदें काफी कम हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होती नजर आ रही है।