T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब उसका सेमीफाइनल में जगह बनाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। पहले मुकाबले में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम बेहद कमजोर मानी जाने वाली जिंबाब्वे से भी 1 रन से हार गई है।
ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम को अपने शेष बचे मुकाबलों में साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीमों का सामना करना है। अगर यहां पर पाकिस्तान की टीम तीनों टीमों के खिलाफ मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है तो उसका अंतिम चार में जगह बनाना आसान नहीं होगा।
टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगेंगे पाकिस्तान के फैंस!
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की टीम अपने तीनों मुकाबले जीतने के साथ ही इस बात की दुआ करेंगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे अपने तीन मुकाबलों में से दो मैच हार जाए। अगर दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे अपने दो – दो मैच जीतने में सफल रहती है तो फिर पाकिस्तान की टीम दोनों टीमों से पीछे रह जाएगी।
ऐसे में पाकिस्तान की टीम के कुल 6 अंक ही होंगे। पाकिस्तान के फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि आगामी 23 अक्टूबर को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को मात दे दे। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें- T20 WORLD CUP: सेमीफाइनल की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; ये 4 टीमें हैं SEMIFINALS में पहुंचने की प्रबल दावेदार
पिछली बार भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतने के बाद भी नहीं पहुंच सकी थी सेमीफाइनल में
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। जबकि जिंबाब्वे भारत नीदरलैंड्स और बांग्लादेश का सामना करेगी।
ऐसे में पाकिस्तान की टीम चाहेगी की दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे 2 -2 मैच हार जाए। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं है। क्योंकि पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम भी इसी स्थिति से गुजरी थी। टीम इंडिया ने अपने आखिरी के तीनों मुकाबले जीते थे फिर भी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कभी भी T20 फॉर्मेट का मुकाबला नहीं जीत पाया है पाकिस्तान
आपको बताते चलें कि भारत की चिर -प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया की सर जमी पर अभी तक एक मैच नहीं जीत सकी है। ऐसे में उसके लगातार तीन मुकाबले जीतने के ख्वाब अधूरे रह सकते हैं। पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक छह मैच खेल चुकी है जिनमें से उसे पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला अनिर्णीत (बेनतीजा) रहा है।
आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने के कारण पाकिस्तान की टीम चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रही है। हाल ही में पाकिस्तान के वकार यूनुस (Waqar Younis) और वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की जमकर खिंचाई की है।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli : किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये विराट रिकाॅर्ड