“हम चोटिल नहीं हुए, नजर लग गई”, इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने पर पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी का अजीबोगरीब बयान

शाहीन आफरीदी: पाकिस्तान की सरजमीं पर इन दिनों टेस्ट क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की मेहमान नवाजी में टेस्ट क्रिकेट खेलने गई हुई है।

टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अंग्रेजों ने पाकिस्तान को 74 रनों से रौंद दिया है। तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का अगला मुकाबला 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही बड़ी टेस्ट सीरीज के दौरान मेजबान टीम को एक करारा झटका लगा है।

टीम के दिग्गज युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। अब पहले टेस्ट मुकाबले में हैरिस रऊफ भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान के गेंदबाज ने कहा – चोटिल नहीं हुए हैं नजर लग गई है

पाकिस्तान के खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरों के बीच शाहीन आफरीदी और हैरिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में शाहीन अफरीदी ने कुछ ऐसा बयान दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने कहा, “हम चोटिल नहीं हुए हैं। हमें नजर लगी है। यह सुनने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद बाकी स्टाफ और पत्रकार भी हंस पड़ें। शाहीन के साथ इस दौरान हैरिस रऊफ भी थे। वह भी हंसने लगे। पूरे वीडियो के दौरान शाहीन अफरीदी दो बार नजर लगने की बात कहते देखे गए।”

ये भी पढ़ें- 125 के स्ट्राइक से ठोके रन, 25 शतक जड़कर मचाया धमाल, अब रोहित शर्मा की जगह मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाहीन ने दिया अजीबोगरीब बयान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी का एक 34 सेकंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक पत्रकार साहिल से पूछ रहा है कि जब आप चोटिल हुए थे तो आपने कौन सी डाइट ली थी। क्योंकि अब हैरिस भी चोटिल हो गए हैं। तो उन्हें भी कुछ सुझाव दीजिए। पत्रकार के सवाल पर सभी की हंसी छूट गई। हैरिस ने इस दौरान अपने दोनों हाथ उठाकर आभार व्यक्त किया।

पत्रकार के सवाल के जवाब में शाहीन अफरीदी वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं,’पहली बात … हम अनफिट नहीं हुए हैं, हमें नजर लग गई है। ऐसी कोई बात नहीं है। दोनों जल्द ग्राउंड पर नजर आने वाले हैं। पूरी उम्मीद है। यह थोड़ी सी नजर लगी है।’

तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे है इंग्लैंड

आपको बताते चलें कि रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 657 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। वहीं दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 264 रन बनाकर पारी घोषित करने का फैसला किया था।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 579 रन बनाए थे। जीत के लिए मुकाबले में मिले टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 268 रन ही बना सकी थी। ऐसे में उसे पहले टेस्ट मुकाबले में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें :PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने गेंद से बरपाया कहर, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मिला 128 का लक्ष्य