T20 World Cup 2022: एशिया कप 2022 में श्रीलंका के हाथों फाइनल गंवाने वाली भारत की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान ने T20 World Cup 2022 के लिए 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी इस टीम से एक विस्फोटक बल्लेबाज को बाहर किया है।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आयोजित किए जाने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों में होगी। एशिया कप 2022 में बुरी तरह फ्लाप रहने वाले फखर जमा को स्क्वायड (T20 World Cup 2022 की टीम) में जगह नहीं दी गई है। इस खिलाड़ी ने एशिया कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी हांगकांग (HongKong) के खिलाफ देखने को मिली थी।
एशिया कप में किया डेब्यू अब वर्ल्ड कप भी खेलेगा यह खिलाड़ी
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Nasim Shah) को बोर्ड ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम दिया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 World Cup 2022 के लिए टीम में चुना गया है। इस खिलाड़ी को चोट के चलते टीम से बाहर हुए शाहीन अफरीदी (Shahin Afridi) की जगह पर टीम में मौका मिला था।
वर्ल्ड कप के लिए टीम में शाहीन अफरीदी भी वापसी करने में कामयाब रहे हैं। जबकि टीम की उप कप्तानी का जिम्मा शादाब खान (Shadab Khan) संभालते नजर आएंगे। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी।
पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर एक नजर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले साल यूएई में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। उसने उस दौरान ग्रुप चरण के सारे मुकाबले अपने नाम किए थे। लेकिन सेमीफाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में इस बार पाकिस्तान की टीम पिछले प्रदर्शन से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
Ticket to Australia! 🎟️🇦🇺
Our ICC @T20WorldCup-bound squad 🙌#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/S07IokFB0W
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 15, 2022
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर।
स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट -फखर जमां, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी।