न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने की गेंदबाजी की प्रैक्टिस, देखिए वीडियो

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बनी रहना चाहेगी। पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया लगातार आलोचकों के निशाने पर है।

वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी ना करना भी टीम की हार का कारण बना। ऐसे में उनकी आलोचना भी होनी स्वाभाविक है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद हार्दिक को लेकर कहा ये जा रहा था कि वह मुकाबले से पहले गेंदबाजी के लिए फिट नहीं थे। फिर भी उन्हें अंतिम ग्यारह में स्थान दिया गया। जो कि टीम इंडिया की हार का कारण बना।

हालांकि टीम इंडिया के लिए एक सुखद खबर ये है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए बिल्कुल फिट हैं इसकी बानगी खुद बीसीसीआई ने पंड्या की बॉलिंग प्रैक्टिस की तस्वीरें शेयर करके दी है। माना ये जा रहा है कि हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरकर धमाका करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

इतनी देर तक की बॉलिंग प्रैक्टिस

बीसीसीआई ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि इंडियन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी करने की तस्वीरें सामने आने के बाद कहा ये भी जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने लगभग 15 से 20 मिनट तक गेंदबाजी की प्रैक्टिस की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यदि पांड्या दो से तीन और भी बॉलिंग करते हैं तो टीम इंडिया को इससे निश्चित तौर पर फायदा होने वाला है।

टीम को खल चुकी है छठे गेंदबाज़ की कमी

WhatsApp Image 2021 10 28 at 8.46.54 PM 4

पाकिस्तान के हाथों पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की कमी महसूस होने लगी है। इसी के चलते हार्दिक पांड्या को मैच हारने के बाद आलोचकों के द्वारा निशाना बनाया गया। अगर पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते तो इसका फायदा टीम को होता। लेकिन कंधे की चोट के चलते पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ़ फील्डिंग भी करने भी नही उतरे थे। हार्दिक पांड्या यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग करते हैं। तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा।

धोनी कोहली की मौजूदगी में किया गेंदबाज़ी अभ्यास

WhatsApp Image 2021 10 28 at 8.46.54 PM 5

हार्दिक पांड्या जब नेट सेशन में बॉलिंग कर रहे थे उस दौरान उनके साथ टीम मेंटोर एमएस धोनी और कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। जो उन पर लगातार निगाहें बनाए हुए थे। इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है।

ऐसे में पुराने रिकॉर्ड पर भी गौर करना जरूरी है। इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में 2 मुकाबले खेले हैं जिनमें दोनों में उसे हार देखनी पड़ी है। ऐसे में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम से सतर्क रहना होगा।