IND vs AUS: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे कप्तान पैट कमिंस, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs AUS: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 113 रन बनाकर टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रखा। ऐसी भारतीय टीम ने 26 ओवर 4 गेंदों में हासिल कर लिया।

भारत के लिए इस मुकाबले की दूसरी पारी में कप्तान रोहित ने 31 रन और चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रन बनाए। जबकि विराट ने 20 रनों का योगदान दिया। भारत के हाथों मिली लगातार दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस निराश नजर आए। उन्होंने टीम की हार पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पैट कमिंस ने हार के लिए इन्हें माना जिम्मेदार

भारत के हाथों लगातार दूसरा मैच गंवाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पैट कमिंस ने कहा,”मैंने सोचा था कि पहली पारी में 260 एक अच्छा स्कोर था। लड़कों ने अच्छी वापसी की, लेकिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की, सिर्फ 1-2 साझेदारी की और आप आसानी से 260 का स्कोर हासिल कर सकते हैं। पारी के ब्रेक में यह सब बराबर था। निराश होकर हम खेल से आगे थे लेकिन हम फिसल गए।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: रवींद्र जडेजा के फिरकी के आगे झुकी कंगारू, दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

‘हम आगे थे लेकिन भारत ने मार ली बाजी’

पैट कमिंस ने आगे कहा, “हमें इस बात की समीक्षा की जरूरत है कि क्या अलग किया जा सकता था। (बल्लेबाजों के स्वीप करने पर आउट होने पर) हर कोई अपने खेल को नियंत्रित करता है, कुछ गेंदों में सिर्फ आपका नाम होता है।

लेकिन हमें शॉट चयन पर समीक्षा की जरूरत है, क्या हमने सही काम किया? दोनों खेल निराशाजनक थे, खासकर यह वाला। हम खेल में आगे थे और भारत में ऐसा अक्सर नहीं होता। यह हार दुख देती है।”

दिल्ली टेस्ट में पैट कमिंस के प्रदर्शन पर एक नजर

दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में टीम के लिए 59 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 33 रनों की पारी खेली थी।

पहली पारी में 35 रन बनाने वाले पैट कमिंस ने दूसरी पारी में अपना खाता भी नही खोला। उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया। पहली पारी में 263 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल