इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में 28 अप्रैल को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 56 रनों से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 257 रन बनाए थे जबकि जवाब में पंजाब की टीम 19 ओवर 5 गेंदों में अपने सभी विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।
लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 72 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। जबकि पंजाब के लिए अथर्व तायडे ने 36 घंटों पर 8 चौके और दो छक्के लगाकर 66 रन बनाए थे। मुकाबले में पंजाब के लिए कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट तो वही लखनऊ के लिए naveen-ul-haq ने 3 विकेट चटकाए थे।
अथर्व तायड़े के अर्धशतक पर फिरा पानी
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली पंजाब किंग्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए युवा खिलाड़ी ने 36 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाकर 183 से के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 66 रन कूटे थे। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों का उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और टीम को 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद लखनऊ की टीम ने पंजाब की गेंदबाजों को जमकर धोया
आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में लखनऊ के सामने पंजाब किंग्स की टीम थी। जहां पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए स्कोरबोर्ड पर मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर लगाया। लखनऊ के नवाबों ने 20 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानिए नई लिस्ट
कायल मेयर्स ने खेली तूफानी पारी
कप्तान केएल राहुल केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के उड़ा कर 54 रन बनाए। युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के उड़ाए। कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली।
मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी में देखने को मिला अलग लेवल का अंदाज
इस मुकाबले में लखनऊ के लिए कई बल्लेबाजों ने अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दिया। सबसे ज्यादा 72 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। इस खिलाड़ी ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्के उड़ाए। मार्कस स्टोइनिस को सैम कुरेन जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया था।
पंजाब के इन गेंदबाजों को मिले थे विकेट
लखनऊ सुपरजाइंट्स के विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने पंजाब के लिए सबसे अधिक दो विकेट कैगिसो रबाडा को मिले थे। भले ही दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज को मुकाबले में 2 विकेट मिल गए लेकिन इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में कुल 52 रन लुटाए।
अर्शदीप सिंह ने अपने स्पेल में कुल 54 रन देकर एक विकेट झटका। लिविंगस्टोन ने 1 ओवर में 19 रन खर्च करके 1 विकेट अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, इन विदेशी खिलाड़ियों का टाॅप 3 में जलवा, देखें नई लिस्ट