PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 60वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। हो चुके इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 54 रन से हरा दिया। इस मैच के स्टार रहें लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो और कागिसो रबाडा।
PBKS vs RCB के बीच मैच में बने कुल 18 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
1. विराट कोहली अब आईपीएल के इतिहास में साढे छह हजार (6500) रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने आरसीबी की पारी के पहले ओवर में हरप्रीत बराड़ की गेंद पर एक रन लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Virat Kohli has completed 6500 runs in his IPL career.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 13, 2022
2. मयंक अग्रवाल ने आज आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 1500 रन पूरे किए है। वह केएल राहुल, शॉन मार्श और डेविड मिलर के बाद फ्रेंचाइजी के लिए इतने रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है।
3. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 10,500 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है।
4. मोहम्मद सिराज ने आज अपना 100 वा टी20 मैच खेला है।
5. जॉनी बेयरस्टो ने आज आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए।
6. लियाम लिविंगस्टन अब टी20 क्रिकेट में 4500 रन पूरे करने से केवल 5 रन दूर है।
7. विराट कोहली सुरेश रैना को पछाड़कर भारतीयों द्वारा टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
8. जोस हेजलवुड ने आज अपने 4 ओवर के कोटे में 64 रन दिए। ये इस आईपीएल का सबसे महंगा स्पेल है।
9. वानिंदू हसारंगा अब इस आईपीएल में पर्पल कैप होल्डर बन गए है। उनके और युजवेंद्र चहल चहल के नाम अब 23 विकेट है।
A Purple Cap lead for Wanindu Hasaranga by 0.05 better economy than Yuzvendra Chahal. pic.twitter.com/Ei0ka4bXN2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2022
10. इस आईपीएल में टाइमआउट के अगले ओवर में आरसीबी ने 13 विकेट हासिल किए है। ये किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है।
11. शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में एक आईपीएल सीज़न में 400+ रन बनाने वाले संयुक्त रूप से शीर्ष खिलाड़ी बन गए है। सुरेश रैना और शिखर धवन ने 9 बार ये कारनामा किया है।
12. इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
(न्यूनतम 300 रन)
लिविंगस्टोन – 184.2
त्रिपाठी – 164.7
सैमसन – 155.7
वार्नर – 153
बटलर – 149.9
13. हर्षल पटेल ने पिछले दो आईपीएल सीजन में कुल 50 विकेट ले लिए है।
14. रजत पाटीदार ने आज टी20 में 1000 रन पूरे कर लिए है।
15. दिनेश कार्तिक ने टी 20 क्रिकेट में 200 कैच पूरे कर लिए है।
16. इस आईपीएल में आरसीबी को दो बार हराने वाली पहली टीम बनी पंजाब किंग्स।
17. आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक भी मैच नहीं जीता है। वे एसआरएच और जीटी के खिलाफ बचाव करते हुए मैदान पर अपने दोनों मैच हार गए। आज भी पंजाब के खिलाफ उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।
18. इस आईपीएल में अपने पिछले 6 मैचों में पंजाब ने 5 में जीत हासिल की है।