IPL2022, 52th Match : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से मात दी है। राजस्थान रॉयल्स की इस जीत में यशस्वी जायसवाल (68 रन) और यजुवेंद्र चहल (3 विकेट) ने शानदार भूमिका निभाई।
वहीं शिमरोन हेटमेयर ने 16 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया इनके अलावा देवदत्त पादिक्कल ने 31 और जोश बटलर ने 30 रनों का योगदान दिया था।
That’s that from Match 52 as @rajasthanroyals win by 6 wickets.#TATAIPL #PBKSvRR pic.twitter.com/RloiU9m1LJ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2022
वहीं, पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट, जबकि कैगिसो रबाडा और ऋषि धवन को एक-एक सफलता हाथ लगी।
यशस्वी जयसवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने मुकाबले में 41 गेंदों का सामना करके नौ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 68 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.85 का रहा।
उनके अलावा राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने 16 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 12 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 23 रन बनाए।
जॉनी बेयरस्टो ने दिलाई थी पंजाब को धांसू शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग के 52 वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 189 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। पंजाब किंग्स की टीम को यहां तक पहुंचाने में टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अहम योगदान दिया था।
उन्होंने अपनी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी के दौरान 40 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और एक छक्का लगाया था। उन्होंने यह पारी 140 के स्ट्राइक रेट से खेली। उन्हें यजुवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाकर पवेलियन की राह दिखाई थी। उनके अलावा जितेश शर्मा ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। जबकि पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने भी 27 रन का योगदान दिया था।
चहल की फिरकी में फंसे PBKS के 3 बल्लेबाज
राजस्थान रॉयल्स की स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल का एक बार फिर जादू देखने को मिला। उन्होंने इस मुकाबले में तीन विकेट अपने नाम किए। चहल ने बेयरस्टो (56),भानुका राजपक्षे (27) और मयंक अग्रवाल (15) को डगआउट भेजा। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।