रमीज राजा ने कहा, पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 में खेलने से इंकार नहीं कर सकता भारत

आईसीसी ने हाल ही में अपनी आगामी इवेंट्स की घोषणा की है। आईसीसी द्वारा जारी इस कैलेंडर में पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है। पाकिस्तान को काफी दिनों बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।

इसके पहले साल 2023 में पाकिस्तान में एशिया कप होना है। एशिया कप की मेजबानी का फैसला हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल करती है। पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने 2023 के एशिया कप के मध्य द्विपक्षीय सीरीज लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कुछ यूं जवाब दिया।

रमीज राजा को है विश्वास पाकिस्तान एशिया कप खेलने जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम

रमीज राजा

रमीज राजा ने भारत के साथ पाकिस्तान की बाईलेटरल सीरीज की अटकलों पर विराम देते हुए कहा कि ऐसा भविष्य में संभव नहीं है। मगर टीम इंडिया पाकिस्तान में होने वाले साल 2023 के एशिया कप में हिस्सा ले सकती है। टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट से हटना इतना आसान नहीं होगा।

मगर बाईलेटरल सीरीज होना काफी मुश्किल है। मगर जब कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन ना होता है तो इससे बाहर जाने के लिए टीमों के पास ज्यादा विकल्प नही होते हैं। किसी भी देश को बड़े टूर्नामेंट की जिम्मेदारी सौंपने से पहले वहां की हालातों पर चर्चा होती है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि भारत की टीम पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलेगी।

खेल के विकास को लेकर हुई थी दोनों में बातचीत

saurav with rameez

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने हाल ही के दिनों में संपन्न हुए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली से संयुक्त अरब अमीरात में भेंट की थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान विश्व भर में खेल के विकास के बारे में सौरव गांगुली से विस्तृत बातचीत हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि सौरव गांगुली और उनके कामकाजी रिश्ते हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर रमीज राजा भी सौरव गांगुली की तरह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है। सौरव गांगुली पहले भी कह चुके हैं कि इन दोनों देशों के बीच सीरीज होने के लिए गृह मंत्रालय की अनुमति मिलना बहुत जरूरी होता है।

श्रीलंका में खेला जाएगा 2022 का एशिया कप

srilanka stadium

गौरतलब है भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान खेलने जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट कर दिया गया था। मगर कोरोनावायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत में होगा दो वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान भी बना होस्ट

अब कुछ हालात सुधरने के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने साल 2022 में एशिया कप का आयोजन करने के लिए श्रीलंका को मेजबानी सौंपी है। जबकि साल 2023 एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम आतंक के साए में पाकिस्तान क्रिकेट खेलने जाती है या नहीं।