बिग बैश लीग (BBL 2023) का फाइनल मुकाबला पर्थ स्कॉचर्स ने ब्रिसबेन हीट को हराकर अपने नाम किया है। बीबीएल का चैंपियन बनने के बाद की टीम पर पैसों की बरसात हुई है। दूसरी तरफ किस खिलाड़ी ने कौन सा पुरस्कार जीता है इसकी भी घोषणा हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन किया। कई सीनियर खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में मैदान पर नजर आए। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी इस टूर्नामेंट में तहलका मचाने में कामयाब रहे उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए बैक टू बैक 2 सेंचुरिया लगाई थी।
टूर्नामेंट का फाइनल जीतने वाली पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने अपने 14 मुकाबलों में 11 जीत के पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल किया। जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स 14 अंक लेकर तीसरे और चौथे पायदान पर रहे जबकि पांचवें स्थान पर रहने वाली ब्रिसबेन हीट ने नाक आउट में जगह बनाई थी।
ब्रिसबेन हीट की टीम ने अपने अगले दोनों मोनार्क आउट मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में उसे पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने कड़ी शिकस्त दी। हार के बावजूद भी ब्रिसबेन हीट की टीम बड़ी इनामी राशि जीतने में कामयाब रहे। आइए जानते हैं किसको क्या मिला है…
जानिए किसे क्या मिला
बीबीएल की विजेता टीम पर्थ स्कॉरचर्स को लगभग 2.8 करोड़ मिले हैं। फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स के हाथों हारने वाली ब्रिसबेन हीट को तकरीबन 1.24 करोड़। फाइनल मुकाबले का बेस्ट खिलाड़ी स्टन टर्नर को चुना गया।
ये भी पढ़ें : IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की आयी बड़ी प्रतिक्रिया
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट एरान् हार्डी को दिया गया। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में कुल 460 रन बनाए। जबकि गोल्डन बाल का पुरस्कार सीन एबोट को दिया गया। इस गेंदबाज ने टूर्नामेंट में कुल 29 विकेट झटके।
ऐसा रहा बीबीएल का फाइनल
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पर्थ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने वाली ब्रिसबेन हीट को 175 रनों पर रोक दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन टीम अपने तीन विकेट शुरुआत में ही खो चुकी थी। यहां से टीम के लिए कप्तान ऐशटन टर्नर और जोश इंग्लिस ने 80 रनों की अहम साझेदारी की। टर्नर ने 32 गेंदों पर 53 रन बनाए।
जोश इंग्लिश में 26 रनों का योगदान दिया। नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टर्नर ने पर्थ की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। इस खिलाड़ी के पवेलियन लौटने के बाद निको होबसन ने 7 गेंदों में नाबाद 18 रन और कूपर कुनौली ने 11 गेंदों पर 25 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत पर्थ की टीम ने 4 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें : 217 के स्ट्राइक से आरोन फिंच ने मचाया धमाल, 1 ओवर में ठोके 31 रन, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत