पाकिस्तान में विमान क्रैश; 98 लोग थे सवार, लाहौर से कराची जा रहा था प्लेन

जहां एक तरफ सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच अभी तक कई सारे हादसों की खबरे सामने आई है इसी बीच भारत के पडोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है।

दरअसल, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कराची एयरपोर्ट के पास क्रेश हुआ है। ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है। वही इस विमान में 90 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य सवार थे।

OIA 2

वहीं इस हादसे की पुष्टि पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने की है वहीं इस हादसे को लेकर उन्होंने कहा है कि फ्लाइट A-320, 90 यात्रियों और 8 चालक दल के सदस्यों को ले जा रही थी। ये विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एंबुलेंस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/PIA?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#PIA</a>’s passenger plane crashed in residential near Jinnah Airport, <a href=”https://twitter.com/hashtag/Karachi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Karachi</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/planecrash?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#planecrash</a> <a href=”https://t.co/GYM93IdEQc”>pic.twitter.com/GYM93IdEQc</a></p>&mdash; Hunain Z. (@hunainzaydi) <a href=”https://twitter.com/hunainzaydi/status/1263776104696987648?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 22, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इसी के साथ इस हादसे को लेकर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर)ने एक बयान में कहा गया कि इस हादसे के बाद सेना की त्वरित प्रतिक्रिया बल और सिंध पाकिस्तान रेंजर्स नागरिक प्रशासन के साथ राहत और बचाव के प्रयासों के लिए साइट पर पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टर इस हादसे से हुए नुकसान के आकलन और बचाव प्रयासों के लिए उडान भर चुके हैं। साथ ही स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने सिंध के स्वास्थ्य मंत्री मीरन यूसुफ के अनुसार, विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।

pia

आपको बता दें, ये विमान इस समय हुआ है जब चीन से फैले कोरोना वायरस से सभी देश जूझ रहा हैं इस करीना से बही तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ 51 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।