आजकल स्पोर्ट की दुनिया में भारत के लिहाज से सबसे ज्यादा कंपटीशन अगर किसी खेल में है तो वह है क्रिकेट। ऐसे में कोई भी अगर क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोचता है तो उसका एक निश्चित गोल होता है। कुछ ऐसा ही लक्ष्य टीम इंडिया में हाल ही में शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी का है। आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले वेंकटेश अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक की तरह बनाना चाहते हैं।
वेंकटेश अय्यर का डेब्यू, देखें वीडियो
The grin says it all! 😊
A moment to cherish for @ivenkyiyer2512 as he makes his #TeamIndia debut. 👏 👏#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/2cZJWZBrXf
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में वेंकटेश अय्यर को मौका मिला है। यह उनका डेब्यू मैच है।
आईपीएल के दूसरे हाफ़ में खींचा सबका ध्यान
आईपीएल सीजन 2021 में केकेआर को अपने दम पर फाइनल तक ले जाने वाले वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल के इस सीजन में कुल 10 मुकाबले खेलते 370 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें- IND VS NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अपने इसी प्रदर्शन के बलबूते आज उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि 17 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।
बेन स्टोक्स से वेंकटेश अय्यर को मिलती है प्रेरणा
वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो गए लेकिन अब वह बेन स्टोक बनाना चाहते हैं इस बात का खुलासा उन्होंने “स्पोर्ट यारी’ बातचीत के दौरान किया। उन्होंने कहा, ” जो काम बेन स्टोक्स इंग्लैंड या किसी और टीम के लिए खेलते हुए करते हैं, वो काफी प्रेरणादायी होता है. वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में मैच विनर हैं. वो इस खेल के तीनों ही डिपार्टमेंट में बराबर का प्रदर्शन करते हैं. वो अपनी टीम के लिए एक अभिन्न अंग हैं.”
अय्यर ने कहा, ” स्टोक्स को खेलते देखकर मैं भी सोचता हूं कि मुझे भी ऐसा बनना है. हर फॉर्मेट, हर डिपार्टमेंट में टीम के लिए परफॉर्म करना है. गेंद से विकेट लेने हैं, बल्ले से रन बनाने हैं और जब फील्डिंग करूं तो रन रोकने हैं. किस टीम को बेन स्टोक्स जैसे प्लेयर नहीं चाहिए होंगे. मुझे बेन स्टोक्स को देखकर काफी प्रेरणा मिलती है।”
गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ली के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है। टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह शामिल वेंकटेश अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला है। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस को इस बात का इतंजार है कि आज वे किस तरह का कमाल टीम इंडिया के लिए दिखाते हैं।