भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया। जहां पहले भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज की टीम को केवल 157 रन के अंदर रोक लिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने एक शानदार पारी खेली जिन्होंने केवल 43 गेंदों में 61 रन बनाए। जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे। पूरन की इस तूफानी पारी के बावजूद भारत ने बाकी कैरिबियन खिलाड़ियों को बांध कर रखा जिस कारण भारत को जीत के लिए केवल 157 रन का लक्ष्य मिला।
कप्तान ने की शानदार बल्लेबाजी, 200 के भी ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाये रन
40(19), 4 fours & 3 sixes.@ImRo45 💙 pic.twitter.com/8RKlk1Jyd8
— Rohit Sharma Trends™ (@TrendsRohit) February 16, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की तरफ से कप्तान रोहित ने धुँआधार पारी खेली। उन्होंने केवल 19 गेंदों में 40 रन बना कर टीम की जीत की कहानी लिखना शुरू किया। इस कहानी का अंत वैंकटेश ने छक्का मार कर टीम को जीत दिला कर किया। भारत ने 1 ओवर और 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट से ये मैच अपने नाम किया।
ईशान के बदले ऋतुराज को मौका मिलने की उम्मीद
भारत का अगला मैच कल यानी 18 फरवरी को है। ऐसे में टीम में दो बदलाव देखे जा सकते है। एक तरफ रोहित के साथ ओपनिंग करने आये ईशान ने काफी कम गति से रन बनाए।
टी20 मैच में उन्होंने 100 के भी कम के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में 35 रन बनाए। इस कारण हो सकता है कि ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिले। फैंस भी ऋतुराज को खेलते देखने के लिए एक लंबा इंतजार कर चुके है। शायद कल के मैच में उनका ये इंतज़ार खत्म हो।
आवेश खान को भी दिया जा सकता है खुद को साबित करने का मौका
वहीं दूसरी तरफ कल भारत के लगभग सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वैंकटेश जिन्होंने केवल एक ओवर डाला था, के अलावा सारे गेंदबाजों के नाम विकेट रहें। हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने दो और चाहर, चहल, भुवनेश्वर कुमार ने 1 – 1 विकेट हासिल किए।
ऐसे में हो सकता है एक बार रोहित हर्षल पटेल के बदले आवेश खान को भी खुद को साबित करने का मौका दे। आवेश खान ने पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसकी बदौलत उन्हें 10 करोड़ रुपये में इस साल लखनऊ टीम द्वारा साइन किया गया।उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्हें खेलने का मौका दिया जायेगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वैंकटेश, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।