प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अ’चानक इंडिया गेट के लॉन पर चल रहे हुनर हा’ट देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद कई स्टॉल का दौरा किया और कारीगरों और आम लोगों से बातचीत की, हालांकि पीएम मोदी को अचा’नक अपने बीच पाकर वहां पर मौजूद आम जनता समेत कारीगरों को यकीन नहीं हुआ क्योंकि पीएम मोदी बगैर किसी पूर्व सूचना के वहां पहुंचे थे।
पीएम मोदी ने इस दौरान कुल्हड़ वाली चाय पी। साथ ही लिट्टी चोखा का आनंद भी उठाया। न्यूज 18 के मुताबिक, जब पीएम मोदी हुनर हाट में घूमते हुए लिट्टी चोखा वाली स्टाल के पास पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार रंजन राय से बातचीत की। इसको लेकर दुकानदार रजंन राय ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने उनसे पूछा कि यह कैसे बनता है।
तब हमने(दुकानदार) इस पर यह जवाब दिया कि चने का सत्तू, मिर्च, लहसुन और अदरक डालकर बनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिट्टी खाने के बाद अनरसा भी खाया। वहीं इसका एक फोटो उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि ‘हुनर हाट में लंच में स्वादिस्ट लिट्टी चोखा के साथ गर्म चाय का आनंद लिया।’
आपको बता दें लिट्टी चोखा बिहार का मुख्य व्यंजन माना जाता है। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा लिट्टी चोखा खाना निश्चित रूप से बिहारियों को खासा उत्साह बढ़ाएगा। यही वजह है बिहार के पृष्ठभूमि से आने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कि। उन्होंने लिखा कि आज पीएम मोदी जी ने हुनर हाट में भ्रमण के दौरान बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा का आनंद लिया और इसके स्वाद की मुक्त कंठ से सराहना की।
जानकारी के लिए आपको बता दें, हुनर हाट 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है। इस दौरान देश भर के ‘हुनर के उस्ताद’ दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे है। खास बता यह है कि.इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।