PM मोदी ने जताया सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख, कहा- एक शानदार एक्टर हमारे बीच से बहुत जल्दी चला गया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौटत से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं। वहीं दूसरे देशों में अपनी फिल्मों से भारत नाम ऊंचा करने वाले सुशांत की खु’दकु’शी से देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी बेहद दुखी और हैरान है।

हाल ही में PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुशांत की इस अचानक मौ’त पर अपना दुख व्यक्त किया है। आज दोपहर आई इस दुखी खबर को लेकर PM मोदी ने कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक शानदार एक्टर थे जो बहुत ही जल्दी हमारे बीच से अलविदा कह गए।

बॉलीवुड में फैले गम के माहौल के बीच PM ने सुशांत को श्रद्धांजली देते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने सुशांत के परिवार को इस मुश्किल और दुखदायी समय धीरज रखने को कहा है। PM मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- “सुशांत सिंह राजपूत … एक उज्ज्वल यंग एक्टर बहुत जल्द ही हमारे बीच से चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में बहुत ही अच्छा काम किया है। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों के साथ हमारे बीच ही रहेगे। उनके निधन से हम सभी को काफी जोर का झटका लगा है। मेरे विचार उनके परिवार और फैंस के साथ हैं। ओम शांति।”

खबरों में सूत्रों से पता चला हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे। वो पिछले बहुत से किसी पार्टी और मेन स्ट्रीम में भी नजर नहीं आ रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उनकी एक्स मैनेजर ने भी खुदखुशी कर ली थी। सुशांत एक्टिंग करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी, जहां उन्होंने काफी नाम और पॉपुलैरिटी कमाई।

इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘काइ पो चे’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री मारी। यहां भी सुशांत ने फिल्म ‘MS धोनी’, ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिरिया’ और ‘छिछौरे’ जैसी सुपरहिट फिल्में की। जिसके लिए सुशांत तारिफों के साथ कई सारे अवॉर्ड भी मिले।