दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

भारत में बड़ी तेजी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है और अभी कई लाख लोगों को वैक्सीन का टीकाकरण किया जा चुका हैं। इसी के साथ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।

जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। वहीं आज पीएम मोदी सुबह के समय दिल्ली स्थित एम्स में पहुंचे और यहां पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) की पहली खुराक ली है और उन्हें ये खुराक दिल्ली स्थित एम्स में काम करने वाली पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने दी है। बात दें, कोवैक्सीन, स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति मिली हुई है। वहीं वैक्सीन के टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।

टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली, यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, साथ में, हम भारत को कोरोना मुक्त बनाए।’

आपको बता दें, स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की डोज लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई संदेश देने का काम किया है। इस कोरोना वायरस से अभी तक 24 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से निजात पाने के लिएय भारत सहित विदेशों में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है।