प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, कोरोना वायर’स से घ’बराने की जरूरत नहीं

कोरोना वायर’स पूरी दुनिया के लिए महामा’री का रूप बन चुका है और अब इस वाय’रस ने भारत में भी एंट्री ली है। आज नोएडा और आगरा में कोरोना वाय’रस के नए मामले सामने आए हैं। इसी वजह से अब केंद्र सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से ए’क्टिव हो चुका है और इसपर पूरी गंभी’रता से नजर बनाए हुई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वाय’रस मामले को लेकर एक बड़ी बैठक की।

इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि, कोरोना वा’यरस को लेकर तैयारियों का रिव्यू किया गया है। इसके अलावा कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। फिलहाल भारत आ रहे लोगों की स्क्री’निंग की जा रही है और सभी मेडि’कल जांटच की जा रही है।

1 9

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि आप लोगों को घ’बराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें इससे लड़ने के लिए एक साथ काम करना होगा, कुछ अहम कदम सभी को उठाने होंगे जिससे साव’धानी बरती जाए। पीएम मोदी ने इसके साथ ही कोरोना वाय’रस से ब’चने के लिए कुछ सुझाव दिए। इसमें उन्होंने बार-बार हाथ धोने की जरूरत से लेकर सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है।

जानें इसके बचाव के उपाय- सावधा/नी बरतना ही कोरोना वायर’स से बचाव का एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर रहे। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें। साथ ही मास्क पहनिए और बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।